IPL Century Record: RCB ने लगाए हैं सबसे ज्यादा 15 शतक, जानें CSK-MI का क्या है हाल?
IPL Century Record: आईपीएल को नजदीक आता देख सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस फेहरिस्त में आईपीएल के सभी बड़े से बड़े रिकॉर्ड भी उलटे-पलटे जाने लगे हैं. सभी के मन में आईपीएल में अब तक बने हर एक रिकॉर्ड के बारे में जानने की ललक पैदा हो गई है. रिकॉर्डों की इसी लिस्ट में आज हम आपको एक अन्य रिकॉर्ड से रू-ब-रू कराने वाले हैं. यह रिकॉर्ड है आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाली टीमों का.
नई दिल्लीः IPL Century Record: आईपीएल को नजदीक आता देख सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस फेहरिस्त में आईपीएल के सभी बड़े से बड़े रिकॉर्ड भी उलटे-पलटे जाने लगे हैं. सभी के मन में आईपीएल में अब तक बने हर एक रिकॉर्ड के बारे में जानने की ललक पैदा हो गई है. रिकॉर्डों की इसी लिस्ट में आज हम आपको एक अन्य रिकॉर्ड से रू-ब-रू कराने वाले हैं. यह रिकॉर्ड है आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाली टीमों का.
साल 2023 में खेला जाएगा IPL का 16वां एडिशन
आईपीएल के अभी तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं. वहीं, साल 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा. अब तक हुए आईपीएल के कुल 15 सीजन में आरसीबी की टीम ने 15 शतक लगाए हैं और यह टीम शतक लगाने के मामले में टॉप पर काबिज है.
विराट कोहली ने लगाए पांच शतक
आरसीबी की ओर से आईपीएल की खेल में विराट कोहली और क्रिस गेल ने पांच-पांच शतक लगाए हैं. वहीं, 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दो शतक तो देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे और रजत पाटीदार ने एक-एक शतक लगाया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने जड़े हैं 10 शतक
आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इन दोनों टीमों की ओर से आईपीएल में कुल 13-13 शतक लगाए गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 शतक जड़ कर तीसरे स्थान पर काबिज है.
चार बार की चैंपियन चौथे नंबर पर काबिज
आईपीएल में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज है. सीएसके की ओर से कुल 9 शतक लगे हैं. वहीं, इस लिस्ट में पांच दफा की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल के कुल 15 सीजन में 4 शतक देखने को मिले हैं.
छठे नंबर पर संयुक्त रूप से काबिज हैं दो टीमें
मुंबई इंडियंस के बाद इस लिस्ट में छठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स संयुक्त रूप से काबिज है. इन दोनों टीमों के नाम टूर्नामेंट में तीन-तीन शतक दर्ज है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने महज एक शतक लगाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.