Paris Olympics 2024: ओलंपिक में 61 की उम्र में डेब्यू करेंगी ये महिला, जानें भारत का सबसे उम्रदराज एथलीट कौन
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं. भारत को पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल में 117 सदस्य हैं जिनमें रोहन बोपन्ना सबसे ज्यादा उम्र के एथलीट हैं.
नई दिल्ली: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है. यह 11 अगस्त तक चलेगा. यह 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल होगा और पेरिस तीसरी बार इन खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. खेल के महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट पदक के लिए दावेदारी करेंगे, जिनमें भारत से 117 एथलीट हिस्सा लेंगे.
पेरिस ओलंपिक से भारतीयों को काफी उम्मीदें
इस बार ओलंपिक में ब्रेक डांसिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे कुछ नए खेल शामिल किए गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों की नजर टोक्यो ओलंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी. भारत का 117 सदस्यीय दल के साथ पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेगा. भारत को ओलंपिक में सात का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पार करने की उम्मीद बहुत अधिक है, क्योंकि भारतीय दल ने पिछले तीन वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के पास लगभग हर खेल में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है.
रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज भारतीय एथलीट
पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल में 44 वर्षीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज एथलीट हैं. बोपन्ना तीसरी बार ओलंपिक में खेलेंगे. वहीं भारतीय दल में 14 साल की धीनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र की एथलीट हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में बेंगलुरु की 14 वर्षीय तैराक धिनिधि देसिंघु भारत की सबसे युवा एथलीट के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.
11 साल 11 महीने की झेंग भी लेंगी हिस्सा
अगर मौजूदा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की बात करें तो 11 साल और 11 महीने की स्केटबोर्डर झेंग सबसे कम उम्र की प्रतियोगी होंगी. वह सबसे कम उम्र के ओलंपियन ग्रीक जिमनास्ट दिमित्रियोस लौंड्रास से एक साल बड़ी हैं, जिन्होंने 1896 में 10 साल और 218 दिन की उम्र में ओलंपिक में हिस्सा लिया था.
पेरिस में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कनाडा की जिल इर्विंग होंगी जो घुड़सवारी टीम के सदस्य के रूप में 61 साल की उम्र में अपना ओलंपिक पदार्पण करेंगी.
पेरिस ओलंपिक 2024 में महज 3 दिन बचे हैं और भारत के शीर्ष एथलीटों की अब अग्नि परीक्षा होगी. ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक सबसे यादगार रहा. भारत ने कुल सात मेडल जीते थे.
यह भी पढ़िएः IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंका टी20 स्क्वाड का ऐलान, वानिंदु हसरंगा नहीं, इस चैंपियन खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.