नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. संघर्ष कर रही इंग्लैंड की टीम को पहले पूर्व कप्तान जो रूट ने संभाला और फिर जुझारू शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो रूट ने 170 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाये और मैच जिताने वाली ऐतिहासिक पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जो रुट को ऑलटाइम ग्रेट बताया और उनकी खूब तारीफ की. 



 


सबसे कम उम्र में 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी


जो रूट ने महज 31 साल 157 दिन की उम्र में 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ ही वे हमवतन एलिस्टर कुक के बराबर पहुंच गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. 


टेस्ट में सबसे कम उम्र में 10 हजारी बनने वाले बल्लेबाज


31y 157d - जो रूट
31y 157d - एलिस्टर कुक
31y 326d - सचिन तेंदुलकर
33y 134d - जैक कैलिस
33y 162d - रिकी पोंटिंग


इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज


जो रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे करते हुए एलिस्टर कुक के क्लब में जगह बनाई.


12472 - एलिस्टर कुक
10015 - जो रूट
8900 - ग्राहम गूच
8463 - एलेक स्टीवर्ट
8231 - डेविड गोवर


ये भी पढ़ें- 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को अगली गेंद डालने के लिए कराया गया 6 महीने इंतजार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.