पाकिस्तानी गेंदबाज की विध्वंसक गेंद पर टूटकर बिखर गया कीवी बल्लेबाज का बैट, देखें वीडियो
हारिस रउफ न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी. गेंद स्ट्राइक पर खड़े ग्लेन फिलिप्स के बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और बल्ले का बेस टूटकर गिर गया.
नई दिल्लीः पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ट्राई सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही. सीरीज का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. ट्राई सीरीज जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावा पेश किया है.
कीवी बल्लेबाज का टूटा बल्ला
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिससे कीवी बल्लेबाज का बल्ला टूट गया.
मैच के छठे ओवर में टूटा बल्ला
हारिस रउफ न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी. गेंद स्ट्राइक पर खड़े ग्लेन फिलिप्स के बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और बल्ले का बेस टूटकर गिर गया.
लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही पाकिस्तान की टीम
मैच की बात करें तो 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (34) और कप्तान बाबर आजम (15) सहित शान मसूद (19) के विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन नवाज (22 गेंदों पर नाबाद 38 रन), हैदर अली (15 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार (14 गेंदों पर नाबाद 25 रन) ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हावी नहीं होने दिया. माइकल ब्रेसवेल (14/2) की किफायती गेंदबाजी के बावजूद स्कोर 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन पर पहुंचा कर टीम को जीत दिलाई. अंत में इफ्तिखार ने ब्लेयर टिकनर पर विजयी छक्का लगाया.
केन विलियमसन ने बनाए सर्वाधिक रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई थी. टीम के कप्तान केन विलियमसन सर्वाधिक ने 38 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 29 और मार्क चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ेंः Asia cup 2022: फाइनल में श्रीलंका को हराना नहीं होगा आसान, टीम इंडिया के इन गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.