IPL में नहीं मिला था खरीददार, अब KKR से मिला खेलने का मौका
गुरकीरत सिंह मान को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह के स्थान पर टीम में शामिल किया.
कोलकाता: आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले कई नये बदलाव हो रहे हैं. एक तरफ कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और दूसरी तरफ कई टीमें खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं.
रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत सिंह मान कोलकाता से जुड़े
गुरकीरत सिंह मान को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह के स्थान पर टीम में शामिल किया है, जिनके घुटने में चोट लगी है. KKR ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में घोषणा की है कि 2021 सीजन में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह चोट की वजह से आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
इस बार नीलामी में गुरकीरत को नहीं मिला था खरीददार
गुरकीरत सिंह मान यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन ऑक्शन से पहले उनको रिलीज कर दिया गया था. आईपीएल की नीलामी के दौरान इस बार उन्हें खरीददार नहीं मिला था. केकेआर ने गुरकीरत को उनके बेस प्राइस 50 लाख देकर टीम से जोड़ा है.
ये भी पढ़ें- बालविवाह और कैंसर को मात देने वाली पुलिस वाली साहिबा की अनूठी प्रेम कहानी
रिंकू कई सालों से केकेआर से जुड़े हैं और कई अहम मौकों पर कीमती रन बना चुके हैं. उन्होंने 10 आईपीएल की 8 पारियों में 77 रन बनाए हैं.
41 मैच खेल चुके हैं गुरकीरत
गुरकीरत अबतक आईपीएल में 41 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 511 रन बनाए हैं. इससे पहले साल 2012 से लेकर 2017 तक गुरकीरत पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे और वह 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भी खेलते हुए नजर आए थे.
भारत के लिये भी गुरकीरत सिंह मान को खेलने का मौका मिला था लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 3 वनडे की 3 पारियों में केवल 13 रन बनाए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.