नई दिल्लीः KKR vs LSG, IPl 2023, Krunal Pandya: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बेहद ही रोमांचक मैच में एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ (IPL Playoff) में जगह पक्की करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने कहा कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थिति से जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद रिंकू सिंह की 33 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी के बावजूद केकेआर की पारी को सात विकेट पर 175 रन पर रोक दिया. 


हमने कभी हार नहीं मानी थीः क्रुणाल


मैच के बाद पुरस्कार समारोह क्रुणाल ने कहा, ‘इस जीत से बहुत खुश हूं. हमने कभी हार नहीं मानी थी. एक समय वे एक विकेट पर 61 रन के साथ अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमें पता था कि दो-तीन कड़े ओवरों से मैच का रुख बदल सकता है. इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी.’ 


‘बहुत खास बल्लेबाज हैं रिंकू सिंह’


रिंकू सिंह की आक्रामक पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस सत्र में रिंकू विशेष खिलाड़ी रहे हैं. आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं. वह  बहुत खास बल्लेबाज है. हम आखिरी ओवरों में एक बार में एक गेंद की बारे में सोच रहे थे.’ 


यश ठाकुर को आखिरी ओवर देने पर क्रुणाल ये बोले


लखनऊ को पिछले मैच में आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने यादगार जीत दिलाई थी लेकिन क्रुणाल ने इस बार यश ठाकुर पर भरोसा किया इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मोहसिन पिछले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी और मोहसिन की जगह यश को गेंद थी. यश ने अपने शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी.’


यह भी पढ़िएः KKR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ 1 रन से जीता, प्लेऑफ में जगह हुई पक्की


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.