नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बैटर और उपकप्तान केएल राहुल फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अगस्त में खेले जाने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया कप में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में उनकी वापसी को लगभग तय माना जा रहा है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी, लेकिन जब वो ज्यादा कामयाब नहीं हुए तो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत से पारी का आगाज कराया गया जिसमें उन्होंने पहले मैच में 26 तो वहीं दूसरे मैच में एक रन की पारी खेली. टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में कुछ खास नहीं कर सके, जिसके बाद विश्वकप के लिये भारतीय टी20 टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है.


केएल राहुल की वापसी के बाद पंत का क्या होगा


खासतौर से केएल राहुल की वापसी के बाद ऋषभ पंत को लेकर क्या फैसला होगा, क्या वो टीम में बरकरार रहेंगे या फिर दिनेश कार्तिक को बरकरार रख टीम पंत को बाहर बिठाने का फैसला करेगी. एक्सपर्टस की मानें तो ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जायेगा. ईशान किशन टी20 की रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बनाने इकलौते भारतीय बैटर हैं और अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं.


रोहित शर्मा के अलावा भारत के पास केएल राहुल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 4 सलामी बल्लेबाज हैं और पंत को जोड़ दिया जाये तो वो 5वें बैटर होंगे जो इस पायदान पर खेलते नजर आयेंगे. अगर केएल राहुल की टीम में वापसी हो जाती है तो उनका रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना बिल्कुल तय है और अगर ऐसा हुआ तो ईशान किशन और गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी. वहीं पर ऋषभ पंत से भी ओपनिंग स्लॉट छिन जायेगा.


सिर्फ दिनेश कार्तिक की जगह खेल सकते हैं ऋषभ पंत


यूं तो ऋषभ पंत टीम के लिये विकेटीकपर और मध्यक्रम बैटर की भूमिका अदा करते हैं लेकिन 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक के चलते पंत की यह जगह भी खतरे में पड़ गई है. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने मध्यक्रम में जिस तरह से रन बरसाये हैं उसे देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रख पाना आसान नहीं होगा. वहीं पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अपनी जगह को पूरी तरह से फिक्स कर लिया है.


ऐसे में ऋषभ पंत के लिये सिर्फ एक ही जगह नजर आती है जिसके तहत उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया जाये. हालांकि कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट के लिये ये फैसला ले पाना आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि ऋषभ पंत के लिये टी20 क्रिकेट में रन नहीं बना पाना मुश्किल का सबब बना हुआ है और केएल राहुल की टीम में वापसी उनके लिये विलेन साबित हो सकती है.


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के लिये खुशखबरी बनकर आई 3 बातें, सच हो सकता है T20 विश्वकप जीत का सपना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.