Legends league Cricket 2022: इरफान पठान की टीम पर भारी पड़े गंभीर, 78 रनों से धूल चटा टॉप-2 में पहुंचे
Legends League Cricket 2022 India Capitals vs Bhilwara Kings: रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर इस साल से शुरू हुई फ्रैंचाइजी आधारित टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है, जिसका आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स का सामना इरफान पठान की भिलवाड़ा किंग्स से हुआ, जिसमें इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 78 रनों की विशाल जीत हासिल की है.
Legends League Cricket 2022 India Capitals vs Bhilwara Kings: रिटायर्ड खिलाड़ियों को लेकर इस साल से शुरू हुई फ्रैंचाइजी आधारित टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है, जिसका आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स का सामना इरफान पठान की भिलवाड़ा किंग्स से हुआ, जिसमें इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 78 रनों की विशाल जीत हासिल की है.
अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंची इंडिया कैपिटल्स
4 फ्रैचाइजी टीमों के बीच खेली जा रही इस लीग में यह इंडिया कैपिटल्स की पहली ही जीत है लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से वो अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. जहां पर इंडिया कैपिटल्स की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं पर भिलवाड़ा किंग्स की टीम ने जीत हासिल की थी. फिलहाल गुजरात जाएंट्स की टीम अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर पहले पायदान पर काबिज है तो वहीं पर मनिपाल टाइगर्स को अभी भी पहली जीत की तलाश है.
मियर ने 38 गेंदों में ठोंके 82 रन
बुधवार को खेले गये इस मैच में भिलवाड़ा किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे बेस्ट ने गौतम गंभीर (12) का विकेट लेकर सही साबित किया. हालांकि सोलोमन मियर (82) और सिकंदर मसकदजा (48) ने दूसरे विकेट के लिये 99 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया. मियर ने महज 38 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली तो वहीं पर मसकदजा ने 30 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेल डाली.
78 रन से हारी भिलवाड़ा किंग्स
दिनेश रामदीन ने नाबाद 20 और एश्ले नर्स की 10 रन की पारी के दम पर इंडिया कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर खड़ा किया. 199 रनों का पीछा करने उतरी भिलवाड़ा की टीम शुरुआत से ही रन चेज को बरकरार रखने में नाकाम रही.
इंडिया कैपिटल्स की टीम के लिये उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भिलवाड़ा किंग्स की टीम को 120 रन पर ही समेट दिया. इंडिया कैपिटल्स के लिये पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और रजत भाटिया ने 2-2 विकेट हासिल किये तो वहीं पर प्लंकेट, फरवेज महरूफ, एश्ले नर्स और प्रवीण गुप्ता के खाते में 1-1 विकेट आये.
इसे भी पढ़ें- ENG vs IND: हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत, पहली बार इंग्लैंड में रच सकता है इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.