IND vs AUS: राहुल-कोहली के विराट अंदाज ने भारत को 6 विकेट से जिताया, जीत से वर्ल्ड कप की ओपनिंग

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की 85 और केएल राहुल की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर भारत को ये जीत दिलाई.

नई दिल्लीः IND vs AUS :टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मिशन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से शिकस्त दी.


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की 85 और केएल राहुल की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर भारत को ये जीत दिलाई.


टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्वकप में शानदार शुरुआत की है. विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

  • 26वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ विराट कोहली ने अर्धशतक भी जमा लिया है. केएल राहुल की भी फिफ्टी होने वाली है.

  • IND vs AUS Live Score: 200 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है. भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 41-3  है.

  • 200 रन के जवाब में उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. रोहित शर्मा, ईशान किशन के बाद अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं. 5-3 अभी स्कोर है.

  • IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उसकी पारी 199 के स्कोर पर सिमटगई है. अब भारत को जीत के लिए 200 रन चाहिए

  • 140 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है. अश्विन को अपनी पहली सफलता मिली है. जडेजा को तीसरी सफलता मिली है.

  • IND vs AUS Live Score, Aus 119-4 (29): जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका. लाबुशेन अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन उनको जडेजा ने पवेलियन भी है.

     

  • IND vs AUS Live Score, Aus 110-3 (27): जडेजा ने 28 वें ओवर में स्मिथ के रूप में तीसरा झचका ऑस्ट्रेलिया को दिया है. कमाल की गेंदबाजी भारत की.

  • IND vs AUS Live Score, Aus 102-2 (25): 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 102-2 है. स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी मैदान में हैं.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 21 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 19 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 18 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रूप में दूसरा तगड़ा झटका लगा है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 16 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 73 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 71 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 14 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 66 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 13 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 59 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 51 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 43 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 36 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 16 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 16 रन. 

     

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के रूप में पहला झटका लगा है. बुमराह की गेंद पर मिचेल मार्श कैच आउट हो गए हैं. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 रन. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में शुभमन गिल को आराम दिया गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले ही गिल के डेंगू होने की खबर सामने आई थी. ऐसे में गिल को पहले मैच में आराम दिया गया है.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम चेपॉक के मैदान पर पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: इनमें भारत को 7 मैचों में जीत, तो 6 मैचों में हार मिली है. वहीं, एक मैच रद्द हो गया था. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इस पिच पर 6 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 5 मैचों के नतीजे ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहे हैं, तो एक में कंगारू टीम को हार मिली है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: इसमें पहली पारी का स्कोर 224 रनों के करीब देखने को मिला है. भारतीय टीम अभी तक इस पिच पर अपने 14 वनडे मुकाबले खेल चुकी है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: बात अगर चेन्नई के इस पिच पर पहली पारी में बने औसत स्कोर की करें, तो अभी तक इस पिच पर कुल 34 वनडे  मुकाबले खेले गए हैं. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: इस वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: इस पिच पर अक्सर रन चेज करने वाली टीम को मुश्किल में पड़ता देखा गया है. क्योंकि खेल बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाती है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. चेपॉक की इस पिच को धीमी गति के गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स हावी होते हुए दिखाई दिए हैं. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: इस वक्त सभी की नजरें भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर टिकी हुई हैं. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा. वहीं, टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी 1 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: आज यानी 8 अक्टूबर को ICC वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना वर्ल्ड कप में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: चेन्नई में आज बारिश की आशंका बेहद कम है.  दोपहर में तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. शाम को ओस पड़ सकती है. 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: फैंटेसी टीम बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान (IND vs AUS Dream11 Prediction)

    अगर आप भी आज के मुकाबले के लिए फैंटेसी टीम बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें. ऐसी टीम बनाएं जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हों. 

    यहां पढ़ें पूरी रिपोर्टः IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए ऐसे बनाएं ड्रीम टीम! ये टॉप की ट्रिक्स बढ़ाएंगी आपका चांस

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: चेपॉक में स्पिनर आएंगे काम या पेसर करेंगे काम तमाम

    अभी तक इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. चेपॉक की इस पिच को धीमी गति के गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स हावी होते हुए दिखाई दिए हैं. 

    यहां पढ़ें पूरी रिपोर्टः IND vs AUS: कैसा है चेपॉक की पिच का मिजाज? जानें टॉस जीतकर ज्यादातर कप्तान पहले बैटिंग लेते हैं या बॉलिंग

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

    यहां पढ़ें पूरी रिपोर्टः IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तय हो गई भारत की प्लेइंग 11! जानें किन खिलाड़ियों को मौका देंगे रोहित शर्मा

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच कब और कहां देखें

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप मैच की लाइव कवरेज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी.

    यहां पढ़ें पूरी रिपोर्टः IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, जानें कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं महामुकाबले का लुत्फ 

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 147 मैच खेले गए हैं. इनमें से 82 में ऑस्ट्रेलिया तो 56 मैच में भारत जीता है. इसी तरह वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 12 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया 8 बार जीता है जबकि भारत को 4 में जीत मिली है.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: शुभमन गिल के खेलने पर संदेह

    शुभमन गिल को डेंगू हुआ है. ऐसे में उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज का मैच खेलने पर संदेह है. ऐसे में ईशान किशन और रोहित शर्मा टीम के लिए ओपन करते दिख सकते हैं.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

    डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, पैट कमिंस (कप्तान) और मिचेल स्टार्क.

  • IND vs AUS Live Score, World Cup 2023: भारत की संभावित प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

  • चेपॉक स्टेडियम में बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. चेपॉक पर भारत ने 14 वनडे में से सात जीते हैं और छह हारे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने यहां छह में से पांच वनडे जीते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link