India vs Sri Lanka Live Score: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया का चैंपियन बना भारत, सिराज ने झटके 6 विकेट

प्रमित सिंह Sun, 17 Sep 2023-6:32 pm,

Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. सिराज ने 6 विकेट झटके. हार्दिक ने 3 विकेट लिए.

नई दिल्लीः छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये . 


श्रीलंका ने जीता टॉस
बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया . मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ . श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा . उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था . सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया . 


गिल-किशन ने जिताया मैच
ईशान किशन 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 और शुभमन गिल 19 गेंद में छह चौकों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे . विश्व कप से पहले भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी . अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए . 


सिराज ने बनाए कई रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की . जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा . कोलंबो की बजाय इंग्लैंड की सी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी . उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये . सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाये .

नवीनतम अद्यतन

  • श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर जमाया है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले मिली इस जीत ने टीम इंडिया के हौसले को जरूर बढ़ाया होगा. 

  • India vs Sri Lanka Live Score: 51 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ. रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे और गिल-ईशान ने कमान संभाली.

  • India vs Sri Lanka Live Score: महज 92 गेंदो का सामना करने के बाद श्रीलंका की टीम 50 रन पर सिमट गई. अब एशिया का चैंपियन बनने के लिए भारत को केवल 51 रन बनाने हैं.

  • India vs Sri Lanka Live Score: 50 रन बनाने में श्रीलंका ने गंवाए 8 विकेट, सिराज ने झटके 6 विकेट

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: इस वक्त श्रीलंका की हालत काफी खराब है. 10 ओवर में ही महज 31 रनों पर श्रीलंका के 6 विकेट गिर चुके हैं.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: खेल अभी 5 ओवर का भी नहीं हुआ है कि श्रीलंका के एक के बाद एक कुल 5 विकेट गिर चुके हैं. इनमें एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया है, तो 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में झटका है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सीराज काफी आक्रामक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: पथुम निसांका के रूप में श्रीलंका दूसरा बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर पथुम निसांका 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत-श्रीलंका फाइनल मैच शुरू हो चुका है. बुमराह पहले ओवर से ही काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. उनकी गेंद पर कुसल परेरा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत-श्रीलंका एशिया कप का फाइनल मैच शुरू हो गया है. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका और कुसल परेरा बल्लेबाजी के लिए आए हैं. वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर लेकर आए हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कोलंबो में फिलहाल बारिश रुक गई है. ऐसे में अब महज कुछ समय बाद बारिश शुरू होगी. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में मैच शुरू होने पर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी तो भारतीय टीम गेंदबाजी करती नजर आएगी. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: फिलहाल बारिश की वजह से भारत-श्रीलंका फाइनल मैच शुरू होने में समय लग रहा है. बारिश जैसे ही रुकती है मैच शुरू कर दिया जाएगा. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: ऐसे में एशिया कप में अभी तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है. एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमों का सामना कुल 8 बार हुआ है. इनमें 5 बार भारत तो 3 बार श्रीलंका जीता है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: वहीं, एशिया कप में दोनों टीमों का सामना कुल 22 बार हुआ है. इनमें 11 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में, तो 11 मैचों के नतीजे श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत-श्रीलंका महामुकाबले में बारिश ने दखल दे दिया है. फिलहाल बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ समय बाद भारत-श्रीलंका रोमांचक मैच शुरू होगा. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: वहीं, 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई भी रहा. ऐसे में वनडे के हिसाब से देखा जाए, तो भारत का पलड़ा भारी है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बात अगर भारत-श्रीलंका हेड टू हेड आंकड़े की करें, तो भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. 97 मैचों के रिजल्ट भारत के पक्ष में, तो 57 मैचों के नतीजे श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बता दें कि भारत और श्रीलंका दोनों एशिया कप में अभी तक की सबसे सफल टीमें हैं. भारत जहां 7 बार चैंपियन बना है, तो श्रीलंका की टीम 6 बार एशिया कप की चैंपियन बनी है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: Team India Playing-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: SL Playing-11: पथुम निसांका , कुसल परेरा , कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) , सदीरा समरविक्रमा , चैरिथ असलांका , धनंजय डिसिल्वा , दासुन सनाका (कप्तान) , दुनिथ वेलालगे , दुशान हेमंथा , प्रमोद मदुशन , मथीशा पथिराना. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी जिन्हें आज के फाइनल मैच में मौका नहीं मिला है. खासकर सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत-श्रीलंका एशिया कप महामुकाबला शुरू होने में अब महज कुछ मिनट बचा हुआ है. मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

     

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: आज यानी 17 सितंबर की शाम काफी धमाल की होने वाली है, क्योंकि अब से महज कुछ समय बाद भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस साल 11वीं बार टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारत एशिया कप में कुल 7 बार चैंपियन बन चुका है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बता दें कि साल 2018 के बाद टीम इंडिया पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: इनमें 5 बार भारत तो 3 बार श्रीलंका जीता है. ऐसे में स्पष्ट है कि 17 सितंबर को खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: SL Playing-11: पथुम निसांका , कुसल परेरा , कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) , सदीरा समरविक्रमा , चैरिथ असलांका , धनंजय डिसिल्वा , दासुन सनाका (कप्तान) , दुनिथ वेलालगे , दुशान हेमंथा , प्रमोद मदुशन , मथीशा पथिराना. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: Team India Playing-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: ऐसे में एशिया कप में अभी तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है. वहीं, एशिया कप के फाइनल में कुल 8 बार भारत-श्रीलंका का आमना-सामना हुआ है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बात अगर एशिया कप की करें, तो अभी तक एशिया कप में दोनों टीमों का सामना कुल 22 बार हुआ है. इनमें 11 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में, तो 11 मैचों के नतीजे श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: 97 मैचों के रिजल्ट भारत के पक्ष में, तो 57 मैचों के नतीजे श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं. वहीं, 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई भी रहा. ऐसे में वनडे के हिसाब से देखा जाए, तो भारत का पलड़ा भारी है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बता दें कि अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत श्रीलंका के बीच लाइव मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर भी होगा. फ्री डीडी डिश चलाने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देख सकते हैं. वहीं जी हिंदुस्तान के लाइव ब्लॉग पर भी आपको मैच का ताजा हाल मिलेगा.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए टॉस ढाई बजे से होगा. वहीं मैच 3 बजे से शुरू होगा.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका पिछले बार 2010 में एशिया कप फाइनल में भिड़े थे. तब धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराया था. अब 13 साल बाद दोनों फिर से फाइनल में आमने-सामने होंगे.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत आज श्रीलंका को हराकर आठवीं बार एशिया कप जीतने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगा. इससे पहले भारत ने आखिरी बार 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप जीता था. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. इस स्टेडियम में दोनों टीमें 37 बार वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं. इनमें से 18 बार भारत को जीत मिली है जबकि 16 बार श्रीलंका ने जीत का स्वाद चखा है. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

    पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: एशिया कप के फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग 11

    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच कुल 166 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत ने 97 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 57 मैच में जीत हासिल की है.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: प्रेमदासा स्टेडियम के टर्निंग ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेलना होगा. पिछले मैच में सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले थे. इनमें से चार विकेट पार्ट टाइम स्पिनर चरिथ असलंका ने झटके थे.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे, दोपहर 1 बजे, शाम छह बजे, रात आठ बजे और रात दस बजे गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. 

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज कोलंबो में बारिश होनी की संभावना 90 प्रतिशत है. साथ ही तूफान के आसार भी 54 फीसदी हैं. ऐसे में अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो फाइनल मुकाबले के लिए सोमवार का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के लिए पांच बदलाव किए थे. ऐसे में इस मैच में भी कई बदलाव होने तय हैं. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की टीम में वापसी होनी तय है.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका को लगे एक-एक झटके

    भारत की तरफ से अक्षर पटेल चोटिल होकर फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंका की ओर से स्पिनर महीश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग के चलते फाइनल नहीं खेल पाएंगे.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं. इनमें से दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं. भारत ने बीते पांच साल में कोई भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीता है. आखिरी बार 2018 में भारत ने एशिया कप ही जीता था.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता था. पिछले साल एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: श्रीलंका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को सुपर-4 में हराकर फाइनल का टिकट लिया लेकिन उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है. हालांकि सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत को बांग्लादेश से करीबी मुकाबले में हार मिली लेकिन इस मैच में भारत ने अपने पांच खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया था.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में अब तक सात बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें से चार बार भारत जीता है. वहीं तीन बार श्रीलंका को जीत हासिल हुई है.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. भारत ने अब तक सात बार एशिया कप जीता है जबकि श्रीलंका ने छह बार ट्रॉफी उठाई है.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: सोमवार को रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने के आसार 69 फीसदी हैं. अगर बारिश सोमवार को भी मैच का नतीजा नहीं आने देती है तो ऐसी स्थिति में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: बारिश के चलते एशिया कप के फाइनल के लिए सोमवार का दिन बतौर रिजर्व डे रखा गया है. अगर रविवार को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो सोमवार को रिजर्व डे पर मुकाबला होगा.

  • Ind vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final Match: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होना है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 90 फीसदी बारिश के आसार हैं. यानी पूरे टूर्नामेंट में मैचों के बीच खलल डालने वाली बारिश फाइनल में भी मैच में बाधा बन सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link