Pak vs Ned Live Score: नीदरलैंड की धमाकेदार शुरुआत, पाकिस्तानी गेंदबाजों की मुसीबत बढ़ी

Pak vs Ned Live Score Updates: Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का मैच हो रहा है.दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेल रही हैं. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का मैच हो रहा है.दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेल रही हैं. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

नवीनतम अद्यतन

  • Pak vs Ned Live Score: पाकिस्तान ने की टीम 49 ओवर में 286 के स्कोर पर सिमट गई. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 287 रन बनाने होंगे.

  • Pak vs Ned Live Score: पाकिस्तान को 159 के स्कोर पर चौथा बड़ा झटका लगा है. एक छोर पर मोहम्मद रिजवान अर्धशतक जमाकर खड़े हैं.

  • 3 शुरुआती झटका लगने के बाद मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. अब पाकिस्तान का स्कोर 147-3 है. नीदरलैंड को विकेट की दरकार है.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121-3 है. रिजवान और इमाम उल हक पारी को संभाल रहे हैं.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान को पहला झटका, फखर जमान हुए आउट, लोगान वैन बीक ने लिया विकेट, बाबर आजम मैदान पर

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और फखर जमान ने की पारी की शुरुआत

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बोले- 

    हम पहले गेंदबाजी करेंगे, रोशनी में थोड़ी आसानी हो सकती है. हमें कुछ अच्छे गेंदबाज और स्पिनर मिले जो पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं. हमारे लिए यह समायोजन करने और यह देखने के बारे में है कि पिच कैसा खेल रही है.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड की प्लेइंग 11

    विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउ, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बोले-

    हम बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमें अपने सलामी बल्लेबाजों इमाम और फखर पर भरोसा है. टीम में शाहीन भी हैं. हसन टीम में वापस आ गए हैं. हम 290-300 रन से अधिक की उम्मीद कर रहे हैं.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

    इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, पाकिस्तान पहले करेगी बल्लेबाजी

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को अपने दोनों अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड वर्ल्ड कप में एक मात्र एसोसिएट टीम है. क्वालिफायर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया था.

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड की टीम 2011 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में आएगी नजर, लेकिन नीदरलैंड को नहीं मिला तैयारी का मौका, बारिश की वजह से रद्द हुए दोनों अभ्यास मैच

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11

    विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउ, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त

  • Pak vs Ned Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

    फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link