Madrid Open 2023: फाइनल में पहुंची बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी, जीता खिताब तो रचेंगे इतिहास
Madrid Open 2023: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने सैंटियगो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन को हराकर मैड्रिड ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया.
Madrid Open 2023: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने सैंटियगो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन को हराकर मैड्रिड ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया. 43 वर्ष के बोपन्ना और 35 वर्ष के एबडेन ने आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 5-7, 6-3, 10-4 से हराकर सत्र के दूसरे एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में प्रवेश किया.
अब फाइनल में रूसी जोड़ी से होगी बोपन्ना की भिड़ंत
सातवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन का सामना अब रूस के कारेन खाचानोव और आंद्रे रूबलेव से होगा. खाचानोव और रूबलेव ने फ्रेंच ओपन चैम्पियन मार्शेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 6-4, 6-4 से हराया.
अगर जीता खिताब तो बोपन्ना रचेंगे इतिहास
बोपन्ना ने मार्च में एबडेन के साथ बीएनपी परीबस ओपन जीतकर इतिहास रच दिया था चूंकि वह एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. फरवरी में उन्होंने कतर ओपन भी जीता था. अब अगर रोहन बोपन्ना मैड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम कर लेते हैं तो वो यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे और टेनिस की दुनिया में इतिहास रच देंगे.
सेमीफाइनल में पहुंचे लकी लूजर
वहीं ‘लकी लूजर’ के नाम से मशहूर जान लेनार्ड स्ट्रफ ने चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास पर 7-6, 5-7, 6-3 से अप्रत्याशित जीत दर्ज करके मैड्रिड ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पिछले सप्ताह क्वालीफाइंग दौर का आखिरी मुकाबला असलान कारात्सेव से हारने वाले स्ट्रफ को ‘लकी लूजर’ के रूप में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला.
अब सेमीफाइनल में उनका सामना फिर कारात्सेव से ही होगा जिन्होंने चीन के झांग झिजेन को 7-6, 6-4 से हराया.
इसे भी पढ़ें- Viprit Rajyog 2023: आखिर क्या है 12 सालों में पहली बार लगने वाला दुर्लभ विपरीत राजयोग, इन 5 राशियों पर बरसेगा पैसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.