क्रिकेट की पिच पर नहीं मिले मौके, क्या सियासी रण में टिक पायेंगे मनोज तिवारी?
पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. अब TMC ने उन्हें शिवपुर से विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 291 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की सत्ता पाने के लिये बेताब हैं और उन्होंने अपने 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये हैं.
शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. अब TMC ने उन्हें शिवपुर से विधानसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया है. क्रिकेट की पिच पर कुछ खास कमाल न कर पाने के बाद अब देखना होगा कि मनोज तिवारी राजनीति की पिच पर कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं.
TMC में पहले भी रह चुके हैं कई खिलाड़ी
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से पहले भी कई खिलाड़ी राजनीति कर चुके हैं. लक्ष्मीरतन शुक्ल तो ममता सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनके अलावा फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया भी TMC से चुनाव लड़ चुके हैं. भूटिया ने तो सिलीगुड़ी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वे 14 हजार वोट से चुनाव हार गये थे. सिक्किम के नामची में बाईचुंग भूटिया के नाम पर एक फुटबॉल स्टेडियम बनाया जा रहा है जिसका नाम भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के नाम पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: पंत के धमाकेदार शतक की बदौलत ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, दूसरे दिन का खेल खत्म
लक्ष्मीरतन शुक्ल ने दिया था ममता के मंत्रिमंडल से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे लक्ष्मी रतन शुक्ल ने जनवरी में पद से त्यागपत्र दे दिया था. शुक्ल मंत्री के अलावा तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा जिला (सदर) के अध्यक्ष भी थे. पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद, लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इसके पीछे का राज खोलते हुए कहा था कि मैं कुछ समय के लिए राजनीति छोड़ रहा हूं क्योंकि खेलों के विकास के लिए काम करना चाहते हूं.
गौरतलब है कि बंगाल में लक्ष्मीरतन शुक्ल बंगाल के खेल राज्यमंत्री थे और वे बंगाल की रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
मनोज तिवारी कितना हो पाएंगे सफल?
बड़ी बात ये है कि मनोज तिवारी के अलावा की दिग्गज क्रिकेटर राजनीति में आए. इनमें मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू, एस श्रीसंत, मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर समेत की बड़े नाम शामिल हैं. गौतम गंभीर तो वर्तमान में भाजपा से सांसद भी हैं. सिद्धू पंजाब से विधायक हैं और पूर्व मंत्री रह चुके हैं. साथ ही वे भाजपा से कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. मोहम्मद कैफ फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
कुछ क्रिकेटर राजनीति में सफल हुए तो कुछ राजनीति में कदम रखकर वापस लैट गये. पूर्णकालिक राजनीति करना बहुत कठिन काम है और कैफ, अजहरुद्दीन, श्रीसंत समेत कई खिलाड़ी राजनीति छोड़ चुके हैं. मनोज तिवारी के लिये भी राजनीति में पैर जमा पाना बहुत चुनौती भरा होगा. वे TMC से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उन्हें उन सभी घटनाओं पर जवाब देना होगा जिनके लिये ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है. मनोज तिवारी ने राजनीति में एट्री करने के मुद्दे पर कहा था कि मुझे कठिन पिच पर तृणमूल कांग्रेस के लिए बल्लेबाज़ी करनी है. काफी होमवर्क के बाद राजनीति में आ रहा हूं. क्रिकेट खेलकर बहुत कुछ हासिल किया और अब लोगों के लिए काम करने का वक़्त है.
मनोज तिवारी ने भारत के लिये 12 वनडे और 3 टी-20 खेले हैं. 12 वनडे में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 287 रन बनाए हैं. मनोज तिवारी का वनडे में उच्चतम 104 है और उन्होंने इतने वनडे में 5 विकेट भी लिये हैं. साथ ही मनोज तिवारी ने 3 टी 20 की एक पारी में 15 रन बनाए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.