MI vs DC, WPL Final 2023: मुंबई में खेले जा रहे पहले महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जाना है, जहां पर एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर और मैग लेनिंग की कप्तानी का तीखा मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि सवाल यह है कि क्या इस बार हरमनप्रीत कौर के पास नॉकआउट मैचों में लैनिंग के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को रोक पाने वाली रणनीति होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कैसा है हरमनप्रीत-लैनिंग का रिकॉर्ड


उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए हरमनप्रीत कौर ने 3 बार मैग लैनिंग का सामना किया है लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्वकप में छठी बार चैम्पियन बनाने वाली मैग लैनिंग की बात करें तो वो 2020 से लेकर अब तक 3 बार भारतीय टीम को खिताब जीतने से रोकती हुई नजर आई हैं. लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरमनप्रीत कौर को 2020 के टी20 विश्वकप फाइनल, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स फाइनल और 2023 के टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में मात देकर खिताबी जीत से महरूम रखा.


क्या नॉकआउट का तिलिस्म तोड़ पाएगी हरमनप्रीत


यह चौथा मुकाबला होगा जब हरमनप्रीत कौर का सामना मैग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम से होगा. जहां हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करती नजर आएंगी तो वहीं पर मैग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालती नजर आएंगी. लैनिंग ने इस सीजन ने सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि बेहतरीन कप्तानी करते हुए दिल्ली को सीधे फाइनल में पहुंचाया है. अब दोनों टीमें खिताब जीतने की दहलीज पर हैं और फैन्स को एक बार फिर से कप्तानी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.


मुंबई को हराना आसान नहीं होगा


इस फाइनल मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस की टीम को फाइनल के लिये बड़ी चुनौती करार दिया और उम्मीद जताई सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी.


लैनिंग ने कहा,‘ मुंबई और दिल्ली दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी. हमने आपस में दो अच्छे मुकाबले खेले. हम वास्तव में एक बेहद अच्छी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम जानते हैं कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं. उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन हमारी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त है.’


शेफाली से बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद


लैनिंग ने उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.


उन्होंने कहा,‘उसके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है. उसकी विशिष्ट शैली है जो उसके काम आती है. उम्मीद है कि वह स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी और मैच का रुख हमारे पक्ष में मोड़ेगी.’


दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये तैयार है खास रणनीति


मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि लैनिंग और शेफाली के रूप में दिल्ली के पास मजबूत सलामी जोड़ी है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए रणनीति तैयार की है.


हरमनप्रीत ने कहा,‘पूरे टूर्नामेंट में उनका कॉम्बिनेशन सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और वह कितने खतरनाक हो सकते हैं. हमारी अपनी रणनीति है और उम्मीद है कि हम उस पर अमल करेंगे.’


इसे भी पढ़ें- IPL 2023: खिताब बचाने के लिये गुजरात के सामने क्या है चुनौती, सीक्रेट बॉल के साथ खेलते नजर आएंगे शिवम मावी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.