मुंबई की लगातार तीसरी हार के बाद बोले जहीर, इनकी वजह से हार रही MI
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, ‘हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हमने टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है.’
दुबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई की लगातार तीसरी हार के बाद अहम टिप्पणी की है. उनका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन मैचों में मध्यक्रम की नाकामी से उनकी टीम पर काफी दबाव बन गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रविवार को मुंबई को 54 रन से हराया, जो गत चैम्पियंस की लगातार तीसरी हार थी .
बोले- समस्या फॉर्म की है
जहीर ने कहा, ‘विकेट अच्छी थी. आप देख सकते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का प्रदर्शन कैसा था और हमारी शुरुआत कैसी थी. हमारे लिए समस्या फॉर्म की है. मध्यक्रम पिछले तीन मैचों में चल नहीं सका, जिससे काफी दबाव बन गया.’
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस तरह की शुरुआत मिलने के बाद अगर लगातार विकेट गंवाते रहेंगे तो मैच में कभी वापसी नहीं कर सकेंगे.’
हर्षल पटेल की तारीफ की
आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने हरफनमौला प्रदर्शन किया, जबकि हर्षल पटेल ने हैट्रिक लगाकर टीम को जीत दिलाई. जहीर ने हर्षल की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने शानदार गेंदबाजी की और हैट्रिक भी लगाई. पूरे सत्र में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है और उसकी धीमी गेंद बहुत अच्छी आती है.’
'हमें सभी मैच जीतने होंगे'
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम पहले भी खराब शुरुआत से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करती आई है और इस सत्र में भी करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अभी उतना समय नहीं रह गया है. हमें तेजी से वापसी करनी होगी. अब हमें सभी मैच जीतने होंगे और इसके लिए एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा . हम पहले भी कर चुके हैं और इस बार भी करेंगे. मुंबई की पहचान उसका आक्रामक खेल है जो अभी तक हमें नजर नहीं आया.’
यह भी पढ़िएः RCB vs MI: 'विराट' सेना ने मुंबई इंडियंस को चटाई धूल, रोहित ने लगाई हार की हैट्रिक
प्रदर्शन में निरंतरता की कमी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हमने टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है.’ टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चुने गए लेग स्पिनर राहुल चाहर भी फॉर्म में नहीं है. जहीर ने स्वीकार किया कि हालात कठिन होने पर लय नहीं मिल पाती, लेकिन उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.