नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 से 22जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं क्योंकि ये फाइनल टेस्ट क्रिकेट दो सबसे श्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया है.


बीजे वाटलिंग ने की संन्यास की घोषणा


न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. वो इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास लेंगे. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे.


इंग्लैंड दौरे में न्यूजीलैंड की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं.



न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं वाटलिंग


आपको बता दें कि बीजे वाटलिंग न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी भी बन जाएंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से कुल 73 टेस्ट मैच खेले हैं.


हालांकि पूर्व न्यूजीलैंड कैप्टन ब्रेडन मैक्कुलम ने उनसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं जो खुद विकेटकीपर भी थे. लेकिन मैक्कुलम ने कई मैच बिना विकेटकीपर की भूमिका में खेले हैं. वो टीम के सबसे अहम बल्लेबाज की भूमिका अदा करते थे.


ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में जब उतरी होगी विराट सेना तब श्रीलंका में 'दूसरी' टीम इंडिया को संभालेंगे राहुल द्रविड़ !


73 टेस्ट मैच खेल चुके हैं बीजे वाटलिंग


बीजे वाटलिंग ने अपने करियर के 73 टेस्ट मैच में 249 कैच लपके हैं, इसमें से 10 उन्होंने बतौर फील्डर लिए थे. उनके नाम 8 स्टंपिंग भी हैं. 35 साल के वाटलिंग ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में शानदार दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वॉटलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं. इसमें आठ सेंचुरी और 19 फिफ्टी शामिल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 5 टी20 और 28 वनडे मैच भी खेले हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.