इंग्लैंड में जब उतरी होगी विराट सेना तब श्रीलंका में 'दूसरी' टीम इंडिया को संभालेंगे राहुल द्रविड़ !

आसान शब्दों में कहें तो एक समय पर दो भारतीय टीम अलग-अलग देशों में खेलती नजर आएगी. एक टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. तो वहीं भारत को श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए पूरी तरह से अलग ही टीम चुनी जाएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2021, 06:01 PM IST
  • अभी श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान होना बाकी
  • क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को बनाया जा सकता कोच
इंग्लैंड में जब उतरी होगी विराट सेना तब श्रीलंका में 'दूसरी' टीम इंडिया को संभालेंगे राहुल द्रविड़ !

नई दिल्लीः कोरोना ने खेल जगत पर भी बुरा प्रभाव डाला है. इस महामारी की वजह से क्रिकेट शेड्यूल में काफी बदलाव हुआ है. एक ओर जहां अगले महीने से भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर करीब 3 महीने के लिए जा रही है तो वहीं दूसरी ओर जुलाई में एक और भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर होगी.

ऐसे में अब अटकलें हैं कि श्रीलंका जाने वाली टीम के कोच की जिम्मेदारी पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ संभालेंगे.

एक टीम श्रीलंका तो एक इंग्लैंड में होगी
आसान शब्दों में कहें तो एक समय पर दो भारतीय टीम अलग-अलग देशों में खेलती नजर आएगी. एक टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. तो वहीं भारत को श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए पूरी तरह से अलग ही टीम चुनी जाएगी.

इस वजह से द्रविड़ बनेंगे कोच
इंग्लैंड दौरे पर जहां एक ओर विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी होंगे तो वहीं श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में धवन और कई नई चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. इसके साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, गैंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इंग्लैंड में ही होंगे.

इसी वजह से श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम सामने आ रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि द्रविड़ के नाम पर चर्चा है. और इस बात की प्रबल संभावना है कि द्रविड़ टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे. और उनके साथ नैशनल क्रिकेट अकादमी के कुछ लोग होंगे.

यह भी पढ़िएः India Tour of England 2021: BCCI की कोरोना पॉलिसी, जो जीता वो बनेगा सिकंदर

3 वनडे और 3 टी-20 होगा
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली के बिना भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी. जहां पर 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़