नई दिल्ली: IPL 2022 में अपनी पहली जीत को तरस रही चेन्नई सुपर किंग्स के सामने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली RCB कठिन चुनौती पेश कर रही है. एमएस धोनी ने पहले मैच में फिफ्टी जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत तो दिए लेकिन इसके बाद उनका बल्ला फिर खामोश हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RCB के खिलाफ धोनी ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के


किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले शीर्ष भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 42 छक्के जड़े हैं और वे विराट कोहली से आगे हैं. 


विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने भी धोनी- रोहित के बाद सबसे ज्यादा 36 छक्के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही जड़े हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. इसका मतलब ये है कि धोनी और कोहली को एक दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद है. धोनी को RCB और विराट कोहली को CSK के खिलाफ बैटिंग करना खूब रास आता है. 


एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय


एमएस धोनी बनाम RCB- 46 छक्के
रोहित शर्मा बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 42 छक्के
विराट कोहली बनाम CSK- 36 छक्के
रोहित शर्मा बनाम KKR- 36 छक्के
सुरेश रैना बनाम पंजाब किंग्स- 35 छक्के
सुरेश रैना बनाम मुंबई इंडियंस- 35 छक्के


आपको बता दें कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 छक्के पूरा करने का मौका है. धोनी को इसके लिए 8 छक्कों की जरूरत है, अगर वह ऐसा करते हैं तो सीएसके के लिए 200 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. 


CSK ने आईपीएल में लगाया स्पेशल दोहरा शतक


4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स भले ही इस सीजन में अभी तक एक भी मैच ना जीत पाई हो, लेकिन वह टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम गिनी जाती है. चेन्नई सुपर किंग्स जब मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उतरेगी, तब यह उसका 200वां आईपीएल मैच होगा. ऐसा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की छठी टीम बन जाएगी. चेन्नई से आगे मुंबई इंडियंस, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली और पंजाब हैं. 


सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाली टीमें


मुंबई इंडियंस- 221 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 215 मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स- 214 मैच
दिल्ली कैपिटल्स- 214 मैच
पंजाब किंग्स- 208 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स- 200 मैच


ये भी पढ़ें- Terror Attack In America: अमेरिका में आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग से कई लोगों की मौत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.