`कुदरत का निजाम`, न्यूजीलैंड का होगा काम तमाम? क्यों पाकिस्तानी हो रहे बेहद खुश
NZ vs SL: आज विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दोपहर दो बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने को न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि सेमीफाइनल के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं एक स्थान के लिए न्यूजीलैंड के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी रेस में हैं.
नई दिल्लीः NZ vs SL: आज विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दोपहर दो बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने को न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि सेमीफाइनल के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं एक स्थान के लिए न्यूजीलैंड के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी रेस में हैं.
बारिश डाल सकती है खलल
ऐसे में न्यूजीलैंड को आज का मैच जीतना ही होगा लेकिन आज के मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बंट जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड के 9 ही अंक होंगे जबकि पाकिस्तान के अभी 8 अंक हैं और उसे इंग्लैंड से अंतिम मुकाबला खेलना है.
आज का मुकाबला रद्द होने की स्थिति में अगर वो मैच पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान यह भी उम्मीद करेगा कि दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे. वैसे अफगानिस्तान का रन रेट काफी कम है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
क्या है 'कुदरत का निजाम'
ऐसे में 'कुदरत के निजाम' से पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दरअसल 'कुदरत का निजाम' शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी करते हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पाक टीम दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत से सेमीफाइनल में पहुंची थी.
वहीं 1992 में भी पाकिस्तानी टीम एक समय सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर थी लेकिन फिर ऐसे समीकरण बने कि वो यह वर्ल्ड कप ही जीत गई.
ऐसे में आज के मुकाबले को लेकर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और उनके फैंस को कुदरत के निजाम से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़िएः मैक्सवेल की बल्लेबाजी का राज है गोल्फ, जानिए कैसे करते हैं बड़े शॉट की तैयारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.