PAK vs NZ: पाकिस्तान दौरे पर जाने को तैयार हुआ न्यूजीलैंड, जानें कब खेली जाएगी टेस्ट और वनडे सीरीज
PAK vs NZ: पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर लंबे समय बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को सुरक्षा कारणों के चलते पहले वनडे मैच के टॉस होने से कुछ देर पहले ही अपने स्वदेश लौटना पड़ा.
PAK vs NZ: पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर लंबे समय बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को सुरक्षा कारणों के चलते पहले वनडे मैच के टॉस होने से कुछ देर पहले ही अपने स्वदेश लौटना पड़ा. इसके चलते दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ खटास भी देखने को मिली थी लेकिन बाद में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को आगामी साल के लिये स्थगित कर दिया था.
फिर से पाकिस्तान दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड की टीम
अब पीसीबी और ब्लैककैप्स ने उस स्थगित दौरे को फिर से आयोजित करने का ऐलान किया है जिसके तहत न्यूजीलैंड की टीम 26 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है और दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले शेड्यूल के कार्यक्रम को रिलीज किया है.
पीसीबी ने जारी किया सीरीज का शेड्यूल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट श्रृंखला कराची में 26 दिसंबर से शुरू होगी जो कि बॉक्सिंग डे टेस्ट कहलाया जाएगा. गौरतलब है कि दुनिया भर में क्रिसमस के अगले दिन मिले गिफ्ट को खोलने की परंपरा को बॉक्सिंग डे कहकर सेलिब्रेट किया जाता है और इस दौरान खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहते हैं.
वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा. वनडे मैच 10, 12 और 14 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड को पिछले साल पाकिस्तान में वनडे और टी-20 श्रृंखला खेलनी थी लेकिन अज्ञात सुरक्षा धमकी के कारण अपनी सरकार के निर्देशों पर उसकी टीम एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौट गई थी.
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy 2022-23: कोहली-गोस्वामी के बल्ले ने पहले दिन ही मचाया कोहराम, 46 पर सिमटी हरियाणा, जानें पहले दिन का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.