PAK vs NED: पाकिस्तान को मिली इस विश्वकप की पहली जीत, 92 रन बनाने में निकला पसीना
PAK vs NED Live: टी20 वर्ल्ड कप का 29वां मुकाबला पर्थ के स्टेडियम पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान ने 37 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.
PAK vs NED Live: टी20 वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों से हारने के बाद पाकिस्तान आज अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रहा. टी20 वर्ल्ड कप का 29वां मुकाबला पर्थ के स्टेडियम पर पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान ने 37 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. टी20 वर्ल्ड में अपनी पहली जीत के साथ पाकिस्तान को दो अंक मिल गए हैं.
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का ये फैसला नीदरलैंड के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. नीदरलैंड की टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों की रफ्तार के आगे लड़खड़ाती नजर आई. हालांकि, नीदरलैंड ने पावरप्ले के दौरान शाहीन शाह अफरीदी के गेंद पर अपना एक विकेट ही गंवाया, फिर भी टीम ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं रही. पावरप्ले में नीदरलैंड की टीम केवल 19 रन ही बना सकी. वहीं, टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 91 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान के तरफ से शादाब खान ने तीन विकेट लिया. वहीं, टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ के खाते में एक-एक विकेट आए.
मोहम्मद रिजवान ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान की टीम को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 92 रनों की जरूरत थी. जो टीम के लिए बहुत आसान लक्ष्य था. एक वक्त के लिए तो ऐसा लगा कि ये स्कोर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के आगे कुछ नहीं है. पाकिस्तान के सलामी जोड़ी से ऐसा लग रहा था कि कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 10 विकेट से जीत हासिल कर खेल खत्म कर देंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत एक बार फिर टीम के कप्तान बाबर आजम अपने खराब फॉर्म का शिकार हुए और मुकाबले में मात्र चार रन बनाकर रन आउट हो गए.
पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों (39 गेंद) की शानदार पारी खेली. नतीजन, पाकिस्तान ने 37 गेंदें शेष रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत के साथ खाता खोल लिया है.
ये भी पढ़ेंः मांकड़िंग कहकर बेवजह विवाद बनाते हैं लोग, ग्लेन फिलिप्स ने उड़ाई आलचकों की धज्जियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.