नई दिल्ली: आईपीएल के 21वें संस्करण के बाकी हिस्से का आयोजन UAE में होगा. बीसीसीआई इसकी घोषणा भी कर चुका है. इस बीच कई विदेशी खिलाड़ी लगातार आईपीएल फेज 2 से नाम वापस ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैट कमिंस के नाम वापस लेने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन के भी खेलने पर संशय बढ़ गया है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सितंबर अक्टूबर में अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की अनुमति नहीं देगा. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को बाकी सीजन के लिए नए कप्तान की खोज करनी होगी.


आईपीएल फेज 2 से वापस हटे पैट कमिंस


आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. कमिंस आईपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं.


कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से कहा है कि वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.



मॉर्गन के भी खेलने पर सस्पेंस


कोलकाता को नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की सेवाएं भी मिलना तय नहीं लग रहा है, जोकि इस सीजन में टीम के कप्तान हैं.


दिनेश कार्तिक कप्तानी करने को तैयार


KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक साक्षात्कार में कहा कि पैट कमिंस ने खुद ही कहा है कि वह खेलने नहीं आएंगे लेकिन मोर्गन आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें-  इस आधार पर तय होंगे यूपी बोर्ड के छात्रों के मार्क्स, जानिये कैसे तय होंगे टॉपर?


 हालांकि टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी तीन समय का समय बचा हुआ है और अब से लेकर सितंबर तक इसमें काफी कुछ बदलाव हो सकता है लेकिन अगर मुझे कप्तानी करने के लिए कहा जाता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.


हालांकि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के लिए इंटरनेशनल मैचों को नहीं छोड़ेंगे.


ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने पिछले महीने कहा था कि इंग्लैंड के पास पूरा कार्यक्रम भरा हुआ है.


कोरोना के कारण स्थगित हुए आईपीएल के बाकी बचे मैचों को सितंबर में यूएई में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले महीने की शुरूआत में 4 मई को स्थगित कर दिया था.


आईपीएल खेल रहे कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजियों के कुछ स्टाफ भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.