नई दिल्लीः IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. बल्लेबाज जितेश शर्मा को राज अंगद बावा और गेंदबाज वैभव अरोरा को हरप्रीत बरार की जगह टीम में मौका मिला. जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 17 बॉल में तेजतर्रार 26 रन की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइट रेट 152.94 का था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने अपनी पारी में 3 लंबे छक्के लगाए. उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया. 



कौन हैं जितेश शर्मा
जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की उम्र 28 साल है. उनका जन्म अमरावती महाराष्ट्र में हुआ था. जितेश शर्मा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले 2016 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने जितेश शर्मा को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था.


सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. जितेश ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 53.50 के औसत से 214 रन बनाए. उन्होंने 235.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 


जितेश की शानदार बल्लेबाजी की मदद से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जहां उसे कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था.


टी-20 करियर में हैं 8 अर्धशतक
जितेश के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल डेब्यू से पहले 54 मैच में 1329 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 141.83 का रहा जबकि औसत 28.27 का रहा. उन्होंने टी 20 करियर में 8 अर्धशतक और एक शतक भी बनाया है. 


इन्हीं आकर्षक रिकॉर्ड के चलते जितेश शर्मा ने न सिर्फ पंजाब किंग्स के टीम प्रबंधन को उन्हें खरीदने के लिए प्रभावित किया बल्कि तीसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका भी मिला. 


यह भी पढ़िएः IPL 2022: मैच से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन के लिए ये खिलाड़ी बाहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.