IPL 2022: मैच से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन के लिए ये खिलाड़ी बाहर

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार अब तक 31 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकों की मदद से 861 रन हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2022, 08:41 PM IST
  • पहले भी RCB के लिए खेल चुके हैं पाटीदार
  • मैच से पहले RCB को लगा बड़ा झटका
IPL 2022: मैच से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन के लिए ये खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली: IPL के मौजूदा सीजन में फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में खेल रही RCB को आगामी मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शेष मैचों के लिए घायल लवनीथ सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है. इस बारे में टीम ने रविवार को पुष्टि की. 

पहले भी RCB के लिए खेल चुके हैं पाटीदार

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार अब तक 31 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकों की मदद से 861 रन हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार बार आरसीबी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था, 20 लाख रुपये की कीमत पर टीम में शामिल होंगे.

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसने एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. वे 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे. 

KKR के खिलाफ RCB ने जीता था मैच

30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वापसी करते हुए केकेआर को तीन विकेट से हराया. कोलकाता की टीम मैच में कुछ खास नहीं कर पाई और वह 128 रनों पर ढेर हो गई. 

जवाब में 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने सात विकेट के नुकसान पर तीन गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की. इस तरह आरसीबी ने आईपीएल 2022 में दो मैच खेले हैं, जिनमें एक जीता और एक हारा है. आगामी 5 अप्रैल को आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: बल्लेबाजों के किंग बनने वाले हैं धोनी, इस महारिकॉर्ड ने महज 3 कदम दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़