नई दिल्ली: Ashwin Announced Retirement: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का  ऐलान कर दिया है. उन्होंने ये ऐलान गाबा के टेस्ट मैच के बाद किया है. अश्विन का टीम इंडिया की कई बड़ी बड़ी जीतों में योगदान रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस को उम्मीद- बाकी 2 मैच खेलेंगे अश्विन
फैंस के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है कि फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, इसी बीच अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, फैंस चाहते हैं कि अश्विन बाकी के बचे हुए 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ बने रहें. खुशी की बात ये है कि अशिव IPL खेलते हुए दिखेंगे.

ऐसा रहा अश्विन का इंटरनेशनल करियर
अश्विन का इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने भारत के 106 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान अश्विन ने 537 विकेट अपने नाम किए. आश्विन ने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. टेस्ट करियर में अश्विन का इकॉनमी 2.83 रहा. औसत की 24 का रहा.

वनडे में अश्विन का सफर
अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें अश्विन ने 156 विकेट लिए. वनडे में अश्विन की इकॉनमी 4.93 रही.

T20 में अश्विन का सफर
अश्विन ने भारत के लिए 65 T20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें 72 विकेट लिए. हालांकि, बीते कुछ समय से अश्विन केवल टेस्ट ही खेल रहे थे. उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल से दूरी बना ली थी.

अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड
अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए, उनमें से कुछ पर नजर डालते हैं.
- आश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता. कब तक ये खिताब इतनी बार किसी ने नहीं जीता.
- अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. एक्टिव प्लेयर्स में अश्विन पहले नंबर पर हैं.
- अश्विन ने 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए. ऐसा करने वाले वे लिस्ट में दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.


ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: गाबा टेस्ट में गेंदबाजों ने जगाई उम्मीद, भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 275 रन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.