नई दिल्लीः Ind vs Nz: न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने सोमवार को कहा कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के दोहरे खतरे से निपटना भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उनकी टीम की सफलता के लिए अहम होगा. अश्विन और जडेजा ने टेस्ट में मिलकर 800 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. ये दोनों वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे अनुभवी गेंदबाजी जोड़ियों में से एक हैं. 


बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं अश्विन-जडेजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रचिन रविंद्र ने कहा, 'वे लंबे समय तक एक क्षेत्र में गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. मेरा मतलब है आप दो स्पिनरों को देखते हैं जो लगातार खेलते हैं. अश्विन और जडेजा दोनों बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं. आप जानते हैं कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन हो जाती है.'


उन्होंने कहा, 'वे निरंतर अच्छी गेंदबाजी करते हैं. खासकर दुनिया के इस हिस्से में उनके खिलाफ अच्छा संघर्ष होगा. हम जानते हैं कि भारत घरेलू हालात में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गुणवत्ता में कितना अच्छा है. इससे पता चलता है कि किसी टीम के लिए यहां आकर जीतना कितना कठिन है. यह काफी मुश्किल होगा.'


रचिन को भारत में अपने पिछले अनुभव के दम पर आगामी टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. वह उससे पहले पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में सफल रहे. 


रचिन ने कहा, 'यह एक अलग फॉर्मेट है लेकिन किसी भी प्रारूप में अच्छा खेलना आपको विश्वास दिलाता है कि आप दुनिया के इस हिस्से में प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह (टेस्ट क्रिकेट) पूरी तरह से एक अलग चुनौती है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं.'


बहुत सकारात्मक क्रिकेट खेलते हैं रचिन


उन्होंने कहा, 'वे जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं वह बहुत सकारात्मक है. उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में भी पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में काफी सुधार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए यह जरूरी नहीं कि हम प्रतिद्वंद्वी के रवैये को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दे. हम जानते हैं कि वे कितनी शानदार टीम हैं. मुझे लगता है कि अगर हम अपनी योजना के मुताबिक खेलने में सक्षम रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, तो उम्मीद है कि इसका परिणाम जीत होगा.'


रचिन ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम को अहम मौकों पर पकड़ बनाने के बाद उसे हाथ से निकलने से रोकना होगा. हमने काफी कुछ सीखा है. अब यह इस बारे में है कि हम उस सीख को खेल में कैसे उतार पाते है और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कैसे करते हैं.


यह भी पढ़िएः 'बल्लेबाजों के लिए खत्म करना होगा जुनून', क्यों गंभीर ने कही खरी-खरी, विराट को लेकर भी रखी स्पष्ट राय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.