कानपुर: भारतीय टीम कानपुर में पहला टेस्ट जीतने से चूक गई. एक समय टीम इंडिया की जीत लगभग तय लग रही थी लेकिन रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने भारत के मुंह से जीत छीन ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोच द्रविड़ ने की स्पिनरों की तारीफ


भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा हुए पहले टेस्ट में पांचवें दिन के खेल के दौरान पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी दबदबा कायम करने पर स्पिन गेंदबाजों की सराहना की.


भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट चटका दिए थे, लेकिन रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल की आखिरी जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे.दोनों ने 8.4 ओवर तक साहसिक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दर्ज करने से रोक दिया.


पिच से गेंदबाजों को नहीं मिली मदद


द्रविड़ ने सोमवार को मैच के बाद कहा कि हमने काफी संयम और संघर्ष का जज्बा दिखाया और उस अंतिम सत्र में वास्तव में कड़ी मेहनत की. पांचवें दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी. गेंद में हरकत नहीं हो रही थी और लंच के बाद आठ विकेट लेने का वास्तव में शानदार प्रयास था.


उन्होंने कहा कि अगर किस्मत का थोड़ा साथ मिला होता तो मैच का रुख हमारी ओर मुड़ जाता.मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की. 


द्रविड़ इस बात से आश्चर्यचकित थे कि मैच के पांचवें दिन पिच से गेंद को बेहद कम टर्न मिल रही थी और गेंद असमान हरकत नहीं कर रही थी. इससे गेंद बल्ले का किनारा नहीं ले रही थी और स्लिप तथा बल्लेबाज के आस-पास खड़े क्षेत्ररक्षकों की भूमिका सीमित हो गयी. 


पिच में बिलकुल नहीं थी उछाल 


द्रविड़ ने कहा कि गेंद नीचे रहने के साथ धीमी आ रही थी, शायद इसमें उछाल और टर्न नहीं था.पांचवें दिन भारतीय परिस्थितियों में पिच में दरार आ जाती है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं था. 


द्रविड़ ने कहा कि आम तौर पर भारत में पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है, गेंद बल्ले के किनारे से टकराती है और इसके बाद आस पास के क्षेत्ररक्षकों को भूमिका निभानी होती है.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच के आखिरी दिन तक भी बल्ले के करीब बहुत कम कैच निकले.


ये भी पढ़ें- Ashes Series: एशेज सीरीज से पहले क्या स्टोक्स करेंगे वापसी, ECB का बड़ा बयान


कोच ने कहा कि टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी दोनों पारी में मिलाकर  400 से अधिक गेंद खेलने में सक्षम थे और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस पिच पर रक्षात्मक बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं था.


उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि अगर आप रन नहीं बनाना चाहते है तो आपको आउट करना मुश्किल है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो इन परिस्थितियों में भी दबदबा कायम करने में सफल रहे.अगर ऐसा नहीं होता तो यह मैच नीरस ड्रा की ओर बढ़ जाता.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.