Ashes Series: एशेज सीरीज से पहले क्या स्टोक्स करेंगे वापसी, ECB का बड़ा बयान

उनकी टीम में वापसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने बड़ी बात कही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 08:11 PM IST
  • लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं स्टोक्स
  • IPL 2021 में चोटिल हो गए थे बेन स्टोक्स
Ashes Series: एशेज सीरीज से पहले क्या स्टोक्स करेंगे वापसी, ECB का बड़ा बयान

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है. लंबे समय से इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम से बाहर चल रहे हैं.  

उनकी टीम में वापसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने बड़ी बात कही है. 

पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर स्टोक्स निश्चित नहीं- जाइल्स

एशले जाइल्स ने कहा है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेल पर निगरानी रखी जाएगी, क्योंकि उन्होंने लगभग पांच महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. उनको अंदेशा है कि स्टोक्स एशेज के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन कर सकते हैं.

रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान स्टोक्स को हल्की चोट लगी थी, लेकिन जाइल्स ने कहा कि यह चोट गंभीर नहीं थी और यह ऑलराउंडर टीम के साथ अभ्यास सत्र में अच्छा कर रहे हैं.

लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं स्टोक्स 

स्टोक्स पांच टेस्ट एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में देर से शामिल हुए क्योंकि वह उंगली की चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूरी बनाई हुई थी.

जाइल्स ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि बेन अच्छा कर रहे हैं और उनका पूरी तरह से फीट रहना हमारे लिए बहुत अच्छा है. हमें अभी भी उन पर निगरानी बनाए रखनी पड़ेगी, क्योंकि उन्होंने हाल ही बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और वह एशेज सीरीज में खेलने के लिए तैयार है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करते है. 

IPL 2021 में चोटिल हो गए थे बेन स्टोक्स 

अप्रैल में आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए क्षेत्ररक्षण करते समय स्टोक्स को चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अपनी उंगली की सर्जरी करवाई थी.

जुलाई में, कोरोना महामारी के बीच स्टोक्स ने कप्तानी का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान को 3-0 से सीरीज हराया था.

जाइल्स ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि वह बेहतर करेंगे. हमें बस बेन के गेम पर ध्यान देना है, जैसा कि हम किसी और पर देंगे. बेन अधिक क्रिकेट नहीं खेले हैं. अगर वह अच्छा करते हैं तो विरोधी टीम को उनको रोक पाना मुश्किल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एक्टिव हुए सीएम योगी, खुद संभाला मोर्चा

इंग्लैंड के खिलाड़ी मंगलवार से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में अपने गेम को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. ज्यादातर टेस्ट खिलाड़ी जो संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप का हिस्सा थे, वे ब्रिस्बेन के गाबा में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अभ्यास मैच के लिए कोच के साथ जुड़ेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़