Ranji Trophy: इन दिग्गजों के पास आखिरी मौका, पहले मैच में दिखेंगे कई युवा स्टार
पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा जिसे रूतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी. दोनों चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे.
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के नये सत्र का आगाज मंगलवार से होगा जिसमें ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक आखिरी मौका होगा जबकि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे.
युवाओं के पास खुद को साबित करने का मौका
पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा जिसे रूतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी. दोनों चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे.
गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं. दूसरी ओर दिल्ली के पास ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नीतिश राणा जैसे धुरंधर हैं जबकि 20 वर्ष के यश धुल टीम के कप्तान हैं.
यश धुल को मिली दिल्ली की कमान
आईपीएल स्टार ललित यादव, आयुष बदोनी, रितिक शोकीन भी टीम में हैं. दिल्ली की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी ऐसा खिलाड़ी कर रहा है जिसे कुल जमा आठ प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है.
दो सत्र पहले विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था लेकिन मुंबई के कप्तान को अब हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को नये सिरे से शुरूआत करनी होगी.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टेस्ट श्रृंखला के लिये अपना दावा पेश करने का उनके पास यह आखिरी मौका है. रहाणे और ईशांत अच्छा प्रदर्शन करके 23 दिसंबर को आईपीएल की मिनी नीलामी में भी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- जानिए पहले टेस्ट में भारत की Probable Playing 11, इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.