काउंटी क्रिकेट में ओपनिंग बॉलिंग कर अश्विन ने रचा इतिहास
रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की.
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया. अश्विन भारत में सबसे जल्दी 400 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट की सीरीज के लिये अश्विन भारत के गेंदबाजी आक्रमण की मुख्य धुरी हैं. वे इस समय सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
सरे की ओर से फेंका पहला ओवर
रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. 11 साल बाद किसी स्पिनर ने पारी का पहला ओवर फेंका है. ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद से तेज गेंदबाज को ही पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी जाती है.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया परेशान
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में पहली बार सरे का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती दिन चाय के विश्राम तक 24 ओवर गेंदबाजी करके एक सफलता हासिल की. अश्विन ने इस दौरान ज्यादा प्रभावित नहीं किया लेकिन उनकी सटीक लाइन-लेंथ पर बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हुई.
उन्होंने शुरुआती दो सत्र में 24 ओवर में पांच मेडन के साथ 58 रन दिये और एक सफलता हासिल की. सरे के कप्तान और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने दोनों छोर से उनसे गेंदबाजी करवायी.
जीतन पटेल ने 2010 में किया था पहला ओवर
अश्विन इस दौरान पिछले 11 वर्षों में इंग्लिश काउंटी में नयी गेंद से गेंदबाजी शुरू करने वाले पहले स्पिनर बने. इससे पहले वर्ष 2010 में जीतन पटेल ने ऐसा किया था. अश्विन को दिन के दूसरे सत्र के शुरुआत में अब तक की एकमात्र सफलता टॉम लैमॉनबाय (42) के रूप में मिली.
इंग्लैंड दौरे पर गये भारतीय खिलाड़ियों के पास अभ्यास मैच की कमी को देखते हुए अश्विन और बीसीसीआई ने इस मैच में खेलना का फैसला किया. अश्विन की कोशिश अपनी विविधता को ज्यादा दिखाये बिना अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास करने की है.
अश्विन सरे के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ ओवल मैदान पर खेल रहे हैं. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. समरसेट के खिलाफ अश्विन का मैच 14 जुलाई को समाप्त होने वाला है, जिस दिन भारतीय टीम ब्रेक के बाद एकजुट होगी और क्वारंटाइन दौर से गुजरेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.