IND vs ENG: भारत श्रीलंका सीरीज पर अच्छी खबर, इंग्लैंड से लौटे लंकाई खिलाड़ी कोरोना निगेटिव

अब खबर आ रही है कि जो श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर आ रही है उसमें कोई भी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित नहीं है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2021, 09:37 PM IST
  • 18 जुलाई शुरू होगी लिमिटेड ओवर सीरीज
  • बायो बबल में रहेगी श्रीलंका की टीम
IND vs ENG: भारत श्रीलंका सीरीज पर अच्छी खबर, इंग्लैंड से लौटे लंकाई खिलाड़ी कोरोना निगेटिव

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज पर खतरे के बादल कुछ कम हो गये हैं. श्रीलंकाई स्टाफ में हाल ही में बैटिंग कोच और डाटा एनालिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे.  

अब खबर आ रही है कि जो श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर आ रही है उसमें कोई भी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित नहीं है. 

18 जुलाई शुरू होगी लिमिटेड ओवर सीरीज

भारत और श्रीलंका सीरीज को लेकर राहत भरी खबर आई है. इंग्लैंड से लौटे श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में सीरीज पर अब कोई खतरा नहीं है. दौरे का पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाना है. बीसीसीआई ने पहले श्रीलंका बोर्ड को आगाह कर दिया था कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये बोर्ड अपनी बैकअप टीम तैयार रखे. 

बायो बबल में रहेगी श्रीलंका की टीम

श्रीलंका बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अगर चीजें सही रही हैं तो इंग्लैंड से लौटने वाले खिलाड़ी कड़े क्वारंटाइन से बाहर आ जाएंगे और बायो बबल में जाएंगे. 

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों को पहले ही टीम इंडिया के होटल से अलग कर दिया गया है. अगर कोरोना के कारण सीरीज रद्द करनी पड़ी को बीसीसीआई को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक हर तीसरे या पांचवें दिन खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाता है. खतरे के कारण श्रीलंका और भारत के खिलाड़ी अलग-अलग मैदान पर प्रैक्टिस करेंगे. जानकारी के मुताबिक बायो बबल में जाने के बाद खिलाड़ी कमरे में एक-दूसरे से मिल सकेंगे. वे जिम का उपयोग भी करेंगे. खिलाड़ी सोमवार से बायो बबल में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- LJP में जारी आपसी रार, चाचा पशुपति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे चिराग पासवान

25 जुलाई से टी 20 सीरीज का आगाज

भारत और श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को होगा. दूसरा मुकाबला 20 और तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 25, दूसरा मैच 27 और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई से खेला जाएगा. 

सभी मैच पहले की तरह कोलंबो में ही खेले जाएंगे. शिखर धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया लंका गई है. इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों की होगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़