ICC Player of the Month Award: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से हर महीने खिलाड़ियों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के फरवरी महीने के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. जहां पर पुरुषों को मिलने वाले इस अवॉर्ड में को भारत के रविंद्र जडेजा, वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक शामिल थे तो वहीं पर महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, इंग्लैंड की नेट स्क्विवर ब्रंट और साउथ अफ्रीका की लॉरा वॉल्वार्ड का नाम शामिल था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 बार खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें हैरी ब्रुक


हालांकि पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने भारत के रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती को पछाड़कर फरवरी महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने बाजी मारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्रुक को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ खिलाड़ी चुना गया. वह पाकिस्तान के बाबर आजम सहित सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है.


दिसंबर के कारनामे को दोहराने में कामयाब रहे ब्रुक-गार्डनर


हाल में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत गार्डनर को दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के नतीजे दिसंबर 2022 के समान है और तब भी ब्रुक और गार्डनर ने पहली बार ये पुरस्कार अपने नाम किए थे.


महिला विश्वकप में गार्डनर ने किया था शानदार प्रदर्शन


गार्डनर को दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के दौरान खिताब की रक्षा के सफल अभियान के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला. उन्होंने टूर्नामेंट में नियमित विकेट चटकाने के अलावा महत्वपूर्ण रन भी बनाए और दुनिया की नंबर एक टी20 ऑलराउंडर के रूप में अपना रुतबा बढ़ाया. गार्डनर को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया. ब्रुक को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया.


खिताब मिलने पर किसने क्या कहा


मीडिया प्रतिनिधियों, हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और ‘आईसीसी-क्रिकेट.कॉम’ पर रजिस्टर्ड फैन्स के बीच वैश्विक मतदान के बाद गार्डनर और ब्रुक को विजेता घोषित किया गया.


पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद ब्रुक ने कहा, ‘साल की शुरुआत काफी अच्छी रही है और मुझे उम्मीद है कि हम एशेज और भारत में 50 ओवरों का विश्व कप जीत पाएंगे और मैं दोनों टीम का हिस्सा रहूंगा.’


वहीं गार्डनर ने कहा, ‘टी20 विश्व कप एक शानदार टूर्नामेंट था और न्यूलैंड्स में खचाखच भरे स्टेडियम में फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव था. हमारी ऑस्ट्रेलियाई टीम भाग्यशाली है कि उसमें कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. मुझे खुशी है कि मैं विश्व कप के दौरान अपनी टीम की सफलता में योगदान देने में सक्षम रही.’


इसे भी पढ़ें- DC vs RCB, WPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई आरसीबी, लगातार 5वीं हार से टूटा फैन्स का दिल



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें जी हिंदुस्तान न्यूज ऐप.