नई दिल्लीः एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वनडे मुकाबले में 200 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों के क्लब में वो शामिल हो गए हैं. अगर इस लिस्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा ने बनाया खास रिकॉर्ड
इस लिस्ट में कुंबले के अलावा, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव का नाम शामिल है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में कोहली, बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 17 सितंबर को इसका फाइनल होना है.


पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर क्या बोले जडेजा
भारत के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मानना ​​है कि एशिया कप के सुपर फोर चरण में पाकिस्तान पर जीत से टीम को अधिक संतुष्टि मिली. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीलंका पर जीत भी शानदार थी. भारत पाकिस्तान और श्रीलंका पर क्रमश: 228 रन और 41 रन से जीत हासिल कर 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया. सुपर फोर चरण का उनका आखिरी मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसके बाद वे रविवार को फाइनल में श्रीलंका से खेलेंगे.


जडेजा ने प्रसारकों के साथ मैच चैट पर कहा, "जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, हम हमेशा भारत के लिए खेलने पर गर्व महसूस करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने हमें अधिक संतुष्टि दी, लेकिन साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मैच भी एक शानदार खेल था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. श्रीलंका ने उसे हरा दिया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.