नई दिल्लीः T20 World Cup 2024: 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा बयान सामने आया है. पोंटिंग का यह बयान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को लेकर है. पोंटिंग ने इसके लिए दो खिलाड़ियों का चयन किया है. इन दोनों का नाम क्रमशः जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड है. पोंटिंग की विश्वास है कि टी20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बुमराह करेंगे शानदार प्रदर्शन' 
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा. मुझे लगता है कि वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और कई वर्षों से अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह नई गेंद को स्विंग कर सकते हैं, सिम अप कर सकते हैं. हालांकि, आईपीएल के अंत में उनका इकोनॉमी रेट सात रन प्रति ओवर से कम था.'


'मुश्किल ओवर डालते हैं बुमराह' 
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ‘मुकाबले में बुमराह विकेट लेते हैं. साथ ही वे बेहद मुश्किल ओवर भी डालते हैं और जब आप टी20 क्रिकेट में इस तरह के मुश्किल ओवर डालते हैं, तो इससे आपको काफी विकेट झटकने का भी मौका मिलता है. इसलिए मेरी पसंद वही होंगे.’ 


'15 मुकाबलों में बनाए 567 रन' 
बता दें कि ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. आईपीएल के ज्यादातर मुकाबलों में हेड का स्ट्राइक रन रेट 200 से अधिक का रहा है और टूर्नामेंट के कुल 15 मुकाबलों में उन्होंने 567 रन बनाए हैं. इस दौरान हेड के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक भी देखने को मिले. 


'साहसिक मैच खेल रहे हैं हेड'
ऐसे में रिकी पोंटिंग ट्रेविस हेड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी के लिए मेरी भविष्यवाणी ट्रेविस हेड के लिए होगी. मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में जितना भी सफेद गेंद और लाल गेंद का क्रिकेट खेला है, वो उच्च स्तर का रहा है. मुझे लगता है कि वह इस समय काफी साहसिक क्रिकेट खेल रहे हैं.'


बता दें कि रिकी पोंटिंग को दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 26 में जीत मिली है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं. 


ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.