नई दिल्लीः Rishabh Pant Interview: क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. सीएम पुष्कर धामी ने युवाओं को खेल कूद और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में धामी ने ऋषभ पंत से मुलाकात कर उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनने की बधाई दी और उनका सम्मान किया. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास कर रही है. इस मौके पर जी मीडिया संवाददाता शिवम प्रताप ने ऋषभ पंत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: अपने राज्य के लिए काम करने का मौका मिल रहा है. उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए समस्याएं बहुत ज्यादा हैं. वहां ना इंफ्रास्ट्रक्चर है और ना ही कोई कोचिंग अकेडमी? 
जवाब: उत्तराखंड में टेलेंट बहुत है, लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते यह बाहर नहीं आ पाता है. अब सरकार के साथ मिलकर इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम करूंगा कि कैसे खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए. स्टेडियम और कोचिंग स्टाफ की कमी को खत्म किया जाए. गृह राज्य के लिए काम करने का मौका मिलना गर्व की बात है, क्योंकि देश के लिए तो खेल ही रहा हूं. अब राज्य को कुछ वापस देने की भी जिम्मेदारी है. देवभूमि में सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि कोशिश यही है कि प्रत्येक खेल को बढ़ावा मिले.


 



सवाल: इसी महीने बेहद महत्वपूर्ण एशिया कप शुरू हो रहा है, जहां हम पाकिस्तान से भिड़ेंगे. T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए ये बड़ा स्टेज है. इसे आप कैसे देखते हैं?
जवाब: निश्चित तौर पर ये एक बड़ा स्टेज है और हमारी तैयारी है कि हम एशिया कप जीतकर आएं. यह वर्ल्ड कप से पहले एक मिनी वर्ल्ड कप है और उसी हिसाब से प्रत्येक खिलाड़ी तैयारी कर रहा है, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराना है!



सवाल: दिनेश कार्तिक और आप दोनों ही विकेटकीपर हैं. बल्लेबाजी की शैली भी एक जैसी ही है. कहा जाता है कि आप दोनों एक साथ टीम में नहीं खेल सकते? और DK के अनुभव से आप कैसे सीखते हैं? 
जवाब:
हमारे एक साथ टीम में रहने को लेकर सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि हम दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन. यह कोच और कप्तान को तय करना होता है कि किसे रखेंगे किसे नहीं. अगर दोनों अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तो दोनों रहेंगे ही. इसमें कोई नई बात नहीं है. DK भाई को बहुत अनुभव है और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है.


सवाल: आपकी धोनी से हमेशा तुलना होती है, कैसे देखते हैं आप इसे?
जवाब:
धोनी पाजी महान खिलाड़ी रहे हैं और उनसे मेरी तुलना बेईमानी है. वो मेरे रोल मॉडल हैं. उनके साथ खेलना ही मेरे लिए बड़ी उपलब्धि रही है. वो हमेशा मुझे सिखाते और समझाते हैं. उनके पास जितनी उपलब्धियां हैं, उसके बावजूद उनके अंदर रत्ती भर घमंड नहीं है, उनके साथ आप खेल और जीवन दोनों के बारे में बहुत कुछ सीखते रहते हैं.


यह भी पढ़िएः 'मेरा पीछा छोड़ दो बहन', जानें उर्वशी रौतेला की कौन सी बात सुन भड़के ऋषभ पंत जो कह डाला ये 


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.