नई दिल्लीः IPL 2023, Rohit Sharma, MI vs CSK, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल में खराब फॉर्म जारी है और वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां आईपीएल मुकाबले में तीन गेंदों में शून्य बनाकर आउट हो गए.


कार्तिक-मनदीप-सुनील को छोड़ा पीछे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह आईपीएल में रोहित का 16वां शून्य था, जो प्रतियोगिता के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक है. उन्होंने दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह और सुनील नारायण को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 15-15 शून्य हैं.


पंजाब के खिलाफ भी नहीं खुला था खाता


रोहित शर्मा मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में तीन गेंदों पर शून्य बनाकर आउट हुए हैं. इस मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया और ओपनिंग की जिम्मेदारी आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ईशान किशन के साथ संभाली, लेकिन इस योजना ने काम नहीं किया और ग्रीन दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना पड़ा. 


पिछली चार पारियों में रोहित ने बनाए 5 रन


रोहित ने आखिरी बार साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग नहीं की थी. लेकिन उनकी पारी ज्यादा नहीं चली और वह दीपक चाहर की गेंद पर लैप शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर रवींद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे. पिछली चार पारियों में रोहित ने 0, 0, 3, 2 के स्कोर बनाये हैं.


चेन्नई ने आसानी से मुंबई को हराया


बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने पहले मुंबई के बल्लेबाजों को 139 रन पर रोका. इसके बाद 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए. इस तरह चेन्नई ने 6 विकेट से मुंबई पर जीत हासिल की. मुंबई और चेन्नई के बीच हुए पिछले पांच मैचों में चेन्नई ने चौथी बार जीत दर्ज की.


यह भी पढ़िएः RCB vs DC: बेंगलोर के इस खिलाड़ी ने फिर खोया आपा, उंगली दिखाकर उलझे... कप्तानों और अंपायर को बीच में आना पड़ा


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.