रोहित शर्मा-विराट कोहली ने लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों दिग्गजों ने किया ऐलान
Rohit Sharma Virat Kohli Retirement: भारत को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. हालांकि वे खेल के दूसरे प्रारूप में नजर आएंगे.
नई दिल्लीः Rohit Sharma Virat Kohli Retirement: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों ही दिग्गजों ने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप था.
कोहली बोले- हम इसे जीतना चाहते थे
फाइनल मैच में कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाए. वह दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. उन्होंने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है. हम इसे जीतना चाहते थे.'
उन्होंने कहा, 'एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है. ईश्वर महान है. यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था.'
'हम हार भी जाते तो भी लेता संन्यास'
यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, यह कोई राज नहीं था. अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता. अब अगली पीढ़ी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा. हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए लंबा इंतजार था. रोहित शर्मा नौ टी20 विश्व कप खेल चुका है और मेरा छठा था. वह जीत का हकदार था. जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है. यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं.'
'विदा लेने का यह एकदम सही समय'
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.