नई दिल्ली: Ind vs Aus Test: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, रोहित इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक बार फिर पिता बनने वाले रोहित शर्मा दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और एडिलेड में होने वाले मैच में टीम की कमान संभालेंगे.


पहले टेस्ट में बुमराह करेंगे कप्तानी


ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित ने भारत में ही रहने का फैसला किया था. उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. बुमराह ने इससे पहले 2022 में एजबेस्टन में रोहित के कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई की थी.


उल्लेखनीय है कि रोहित की पत्नी रितिका बच्चे को जन्म देने वाली थीं, तभी से उनके ऑस्ट्रेलिया न जाने की बातें चल रही थीं. रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद लग रहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ और समय बिताना चाहते हैं.


दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे रोहित


रोहित ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को पहला टेस्ट न खेल पाने की संभावनाओं से अवगत करा दिया था, लेकिन उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का विकल्प भी खुला रखा था. अब जो जानकारी सामने आ रही है उससे लग रहा है कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ेंगे.


रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान जहां उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, अभी इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़िएः ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने विराट का किया समर्थन, बोले- मैं उन्हें टेस्ट शतक बनाते देखना चाहूंगा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.