नई दिल्ली: पिछले साल खेले गे टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम को बुरी तरह बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार भारतीय टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहती. इस साल फिर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्डकप खेला जाएगा और टीम इंडिया ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इनमें रोहित और कोहली प्रमुख हैं. रोहित शर्मा औक विराट कोहली का आईपीएल में खराब प्रदर्शन रहा था. वहीं केएल राहुल रन तो बना रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहता जिससे बाकी खिलाड़ियों पर दबाव आता है. इसी कमी को पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने गंभीरता से लिया है और वर्तमान सेलेक्शन टीम को अहम राय दी है. 


सबा करीम बोले- इन तीनों से सख्त बात करें चयनकर्ता


पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि कोहली, रोहित और राहुल भारतीय टी20 टीम में प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा होंगे, लेकिन उन्‍हें अपने खेल में बदलाव की जरुरत है. टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं को इन खिलाड़‍ियों से व्‍यक्तिगत रूप से सख्‍त बातचीत करनी होगी क्‍योंकि कड़ी प्रतिस्‍पर्धा आ रही है. उन्हें ये हिम्मत दिखानी पड़ेगी. 


टीम इंडिया के पास पर्याप्त विकल्प


सबा करीम जिन खिलाड़‍ियों के बारे में बात कर रहे हैं उनके पास अपनी बल्‍लेबाजी में बदलाव करने के पर्याप्‍त अनुभव है तो यह राष्‍ट्रीय टीम के लिए फायदे की बात है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास तमाम युवा क्रिकेटर हैं जो लगातार प्रभावित कर रहे हैं. टी20 क्रिकेट ऐसा गेम है जिसमें फ्री होकर खेलने की जरूरत होती है. मुझे उम्‍मीद है कि ये तीनों आधुनिक टी20 बल्‍लेबाजी की जरुरत को समझेंगे. 


सबसे अहम बात ये है कि पिछले टी20 वर्ल्डकप की कड़वी यादों से टीम इंडिया अब तक सीख नहीं ले पाई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल अहम मौकों पर टीम को बीच मझदार में छोड़ देते हैं. यही पिछली बार हुआ. कागजों पर सबसे मजबूत दिखने वाली टीम इंडिया इन्हीं कमियों के चलते लड़खड़ा जाती है. 


ये भी पढ़ें- 'ये खिलाड़ी किसी से नहीं डरता, टी20 टीम में दिया जाए मौका', रवि शास्त्री ने की इस युवा की सिफारिश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.