नई दिल्लीः हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थी. इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली असफलता के साथ ही भारत का एक बार फिर टी20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने चयन समिति को किया बर्खास्त
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने एक चौकाने वाला फैसला लिया और टीम के चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. चर्चा इस बात की भी बनी हुई है कि हार्दिक पांड्या को साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी सौंपी जा सकती है.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपी गई थी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा के करियर का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप था. वहीं, साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. तब टीम इंडिया ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और रोहित शर्मा को कप्तानी का कमान सौंप दी गई थी. 


हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट का एक बड़ा बयान सामने आया है और अपने इस बयान में सलमान बट ने विराट कोहली की आड़ में बीसीसीआई पर निशाना साधा है. 


'BCCI के पास नहीं था कोहली को हटाने का कोई जायज कारण'
सलमान बट ने कहा, 'जब बोर्ड ने कोहली को हटाया था तो उसका जायज कारण नहीं बताया था. कोहली को हटाने की वजह यह थी कि उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती. आखिर कितने कप्तानों ने वाकई आईसीसी ट्रॉफी जीती है? कई लोगों ने अपना पूरा करियर ट्रॉफी के बिना बिता दिया. अब जीत लिए ट्रॉफी?'  


'अपने आप में काफी अस्थिर है टी20 खेल'
सलमान बट ने आगे कहा, 'टी20 प्रारूप अपने आप में काफी अस्थिर है और विश्व कप का आयोजन जल्दी हो रहा है. इन सबके बीच अलग-अलग लीग का आयोजन हो रहा है. उससे भी ऊपर बात यह है कि अगर आपके पास कोई फिट खिलाड़ी है, जो खेलने को तैयार है और चतुराई से नेतृत्व कर सकता है तो क्यों उसे मौका नहीं मिलना चाहिए? खिलाड़ियों को बड़े प्रारूपों में भी तैयार किया जाता है, लेकिन यह सब माइंडसेट को लेकर है.'


 


ये भी पढ़ें- कप्तान शिखर धवन ने किसे दी चेतावनी, कहा- चाहे किसी को बुरा लगे मैं नहीं डरता



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.