नई दिल्ली: श्रीलंका इस समय भीषण वित्तीय संकट से जूझ रहा है. घोर निराशा के बीच लंकाई टीम के खिलाड़ियों ने अपने देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी और एशिया कप जीतकर देश को ऐतिहासिक तोहफा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयसूर्या ने भारतीयों से की खास अपील


इस बीच के दिग्गज क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने भारतीयों से अधिक संख्या में श्रीलंका की यात्रा करने की अपील करते हुए कहा है कि इससे वित्तीय संकट का सामना कर रहे उनके देश को मदद मिलेगी. 


श्रीलंका पर्यटन के ‘ब्रांड एम्बैसडर’ जयसूर्या ने यहां श्रीलंकाई वाणिज्य दूतावास की तरफ से बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक संख्या में भारतीय नागरिकों के श्रीलंका आने से उसे अधिक मात्रा में विदेशी राजस्व मिलेगा. 


बीते 4 महीने सबसे बुरे- जयसूर्या


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए पिछले तीन-चार महीने बहुत मुश्किल रहे हैं और उस समय भारत समेत उसकी व्यापक मीडिया कवरेज भी हुई. लेकिन अब मुझे लगता है कि बदलावों के बाद श्रीलंका का रोडमैप अलग हो चुका है. हम एक नई दिशा में जाना चाहते हैं.’’ 


जयसूर्या ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह खासकर पर्यटन के क्षेत्र में श्रीलंका की मदद करने का समय है. एक छोटे देश के तौर पर श्रीलंका पर्यटन पर काफी हद तक निर्भर है और पर्यटकों को देने के लिए उसके पास बहुत कुछ है. हमें इस समय भारत से समर्थन की जरूरत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत के लोग श्रीलंका को पूरा समर्थन देंगे.’’


ये भी पढ़ें- बुमराह के बाहर होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.