Shikhar Dhawan Statment: क्या वनडे वर्ल्ड कप में शिखर धवन होंगे टीम इंडिया का हिस्सा? किया हैरान कर देने वाला खुलासा
अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद शिखर धवन करीब तीन महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं. इससे पहले वे पिछले कई सालों से टी20 और टेस्ट मैचों में भी टीम में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वनडे मैचों में टीम में उनकी वापसी मुश्किल भरी नजर आ रही है.
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद शिखर धवन करीब तीन महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं. इससे पहले वे पिछले कई सालों से टी20 और टेस्ट मैचों में भी टीम में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वनडे मैचों में टीम में उनकी वापसी मुश्किल भरी नजर आ रही है, लेकिन इस 37 साल के बल्लेबाज को उम्मीद है कि वे वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रह सकते हैं.
'उतार-चढ़ाव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं'
भारत में पहली फॉर्मूला ई रेसिंग के मौके पर शिखर धवन ने कहा, ‘उतार-चढ़ाव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं. समय और अनुभव के साथ आप बहुत कुछ सीखते हैं. आप परिस्थितियों से वाकिफ होते हैं कि उन्हें आसानी से कैसे संभालना है. मुझे इससे बहुत ताकत मिलती है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. अगर कोई मेरे सर्वश्रेष्ठ से बेहतर कर रहा है, तो उससे मुझे कोई शिकायत नहीं.’
'मैं जहां भी हूं, बहुत खुश हूं'
उन्होंने आगे कहा, ‘वे मुझसे अच्छा कर रहे हैं इसलिए वह व्यक्ति टीम में है और मैं वहां नहीं हूं. मैं जहां भी हूं, बहुत खुश और संतुष्ट भी हूं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी प्रक्रिया मजबूत हो. निश्चित रूप मेरे टीम में वापस आने का मौका हमेशा रहता है.’
'टीम में फिर से मौका मिलना मेरे लिए काफी अच्छा होगा'
शिखर धवन ने आगे कहा, ‘अगर मुझे फिर से टीम में मौका मिलता है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो भी यह अच्छा है. मैंने काफी कुछ हासिल किया है और अपनी उपलब्धि से खुश हूं. जो मेरे हिस्से का होगा वह मुझे जरूर मिलेगा. मैं किसी चीज को लेकर बेताब नहीं होता हूं.’
IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे शिखर धवन
बता दें कि शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में और टी20 अंतरराष्ट्रीय 2021 में खेला था. वह इसके बाद से एक प्रारूप में ही खेलते थे. धवन का ध्यान फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी एडिशन पर है. जहां वह पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करेंगे.
'IPL के लिए अच्छी चल रही है तैयारी'
उन्होंने कहा, ‘IPL के लिए मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. मैं दस दिनो के लिए बेंगलुरु राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में था. वहां मेरा ध्यान फिटनेस हासिल करने पर था. IPL के मद्देनजर मैं मोहाली में 24 फरवरी से मुझे टीम में शामिल होना है. मैं अपनी टीम को नेतृत्व करने का इंतजार कर रहा हूं.’
वहीं, शिखर धवन अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मैच, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः ICC Rankings में भारत का दबदबा, गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर तो जडेजा ने भी लगायी लंबी छलांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.