नई दिल्लीः 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. भारतीय टीम में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो पहली बार अपने देश के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलते नजर आने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. धवन की गैरमौजूदगी में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत को कई मैचों में शानदार शुरुआत दिलाने में कामयाबी हासिल की है. 


ईशान किशन ने पाक के खिलाफ दिखाया दम
लगातार चार वनडे मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलने का काम किया. केएल राहुल की जगह नंबर पांच पर आकर उन्होंने ऐसी पारी खेली कि अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से हटाना भी टीम के लिए मुश्किल भरा फैसला होगा. 


लंबी इंजरी के बाद अय्यर की वापसी
भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर आकर श्रेयस अय्यर ने कुछ मैच विनिंग पारियां खेली हैं. पिछले एक साल से चोट के कारण वह टीम से दूर रहे थे. एशिया कप में उनकी वापसी हुई है. 


कुलदीप यादव पर भरोसा
अश्विन और चहल जैसे गेंदबाजों को दरकिनार करके कुलदीप यादव को टीम में मौका मिला है. उनपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा. देखना होगा कि आखिर वो कैसी गेंदबाजी करते हैं.


सिराज भी अहम हिस्सा
सिराज का भी ये पहला वर्ल्डकप है. बुमराह का साथ देने की उनपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है. भारतीय पिचों पर सिराज हमेशा से प्रभावी रहे हैं.


शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का विकल्प लेकर सामने आते हैं.यही कारण है कि टीम में उन्हें शामिल किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ तो उन्हें शमी की जगह मौका दिया गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.