SRH Retained Players: आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में बड़ा फेरबदल किया है. कप्तान केन विलियमसन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 15 सीजन में SRH एक बार की चैंपियन भी रह चुकी है, लेकिन साल 2022 में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. टूर्नामेंट में टीम ने 14 मैचों में 6 मैच ही जीते. वहीं, 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. आठ मैचों में मिली हार का नतीजा यह रहा कि सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में 8वें पायदान पर रही और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.


SRH ने 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज


वहीं, सनराइजर्स अपनी पिछली गलतियों को आईपीएल के अगले एडिशन में कदापि अपनाना नहीं चाहेगी. अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम ने 12 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश होकर रिलीज कर दिया है तो वहीं, 12 खिलाड़ियों के रिटेन्ड कर दिया है.


23 दिसंबर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी


वहीं, अलग-अलग टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी की संभावित तारीख 23 दिसंबर को रखा गया है. इस दिन सभी टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में की जाएगी.


ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिलीज खिलाड़ी


केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद.


ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद में रिटेन्ड खिलाड़ी


अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलाक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक.


वहीं, टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. नीलामी में जाते समय सनराइजर्स हैदराबाद के पास 42.25 करोड़ रूपये होंगे और उन्हें चार विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मौजूदा खिलाड़ी


अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलाक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक.


ये भी पढ़ें- अपने पिता और बेटे की अस्थियां घर में रखता है दिग्गज खिलाड़ी, बयां किया सालों पुराना दर्द


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.