नई दिल्ली: दुनियाभर के तमाम स्टार्स की निजी जिंदगी फैंस की नजरों में भले ही बेहद खुशनुमा दिखती हो लेकिन उनके जीवन में कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. फैंस आमतौर पर अपने सुपर स्टार्स को अपने दिल में जगह दे देते हैं फिर भी उन्हें ये नहीं पता चल पाता कि इन दिग्गजों के जीवन में भी कई चुनौतियां हमेशा रहती है.
इसी हफ्ते फीफा वर्ल्डकप की शुरुआत होने जा रही है. फुटबॉल का विश्वकप हो और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की चर्चा न हो, ऐसा संभव ही नहीं है. रोनाल्डो ने अपने देश का कई विश्वकप में प्रतिनिधित्व किया है लेकिन ये वर्ल्डकप उनके लिए सबसे स्पेशल होगा. रोनाल्डो ने वर्ल्डकप 2022 से पहले एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी का सबसे मार्मिक और इमोशनल किस्सा सुनाया है.
पिता और बेटे की अस्थियां घर पर रखते हैं रोनाल्डो
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी जिंदगी की सबसे भावुक कहानी एक इंटरव्यू में शेयर की. उन्होंने कहा, ''मेरे बेटे और पिता की अस्थियां मेरे साथ घर पर हैं. मैं कभी भी उनकी अस्थियों को समुद्र में नहीं डालूंगा. मेरे घर में एक छोटी से चर्च है, वहां पर ही मेरे पिता और मेरा बेटा एक साथ हैं. रोनाल्डो को मुताबिक बेटे की मौत का वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि एक तरफ बेटी के जन्म होने की खुशी भी थी तो दूसरी ओर बेटे को खोने का असीम दुख भी था.
अक्टूबर 2021 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया था कि वह और उनकी पार्टनर जॉर्जिना को जुड़वा बच्चे होने वाले हैं. इसी साल अप्रैल में जॉर्जिना ने बेटी को जन्म दिया, जबकि नवजात शिशु की मौत हो गई थी. इस घटना से रोनाल्डो पूरी तरह बिखर गए थे और उसका दर्द अब तक उनके सीने में दबा पड़ा है.
20 नवंबर से फीफा वर्ल्डकप का आगाज
20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फीफा वर्ल्ड कप का उद्घाटन हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है. 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 14 दिन में कुल 48 ग्रुप मैच खेले जाएंगे.
प्री क्वार्टरफाइनल से शुरू होंगे नॉकआउट मैच
यहां हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. ये नॉक आउट मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होंगे. इसके बाद क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक की राह तय होगी. फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस पूरे वर्ल्ड कप में कुल 64 मैच खेले जाएंगे
ये भी पढ़ें- दिल्ली ने की 5 धाकड़ खिलाड़ियों की छुट्टी, जानें पंत की टीम में किसे किया गया रिटेन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.