नई दिल्ली: पहलवान की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की पब्लिसिटी का नशा पुलिसवालों पर अब भी कायम है.
अदालत सुशील कुमार को उनके किये की चाहे जो सजा दे लेकिन इसकी परवाह उन पुलिसवालों को नहीं है जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. तिहाड़ जेल में शिफ्ट करते समय सुशील कुमार के साथ पुलिसवालों ने जमकर फोटो खिंचवाई.
मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट
पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में में जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को अब मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
हत्या जैसे जघन्य मामले में आरोपी होने के बावजूद दिल्ली के पुलिस कर्मियों में सुशील की सेलिब्रिटी स्टेटस अब भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें- फिर विवादों में संजय मांजरेकर, WTC के बहाने जडेजा पर कसा तंज
पुलिसवालों में मची फोटो लेने की होड़
सुशील कुमार की पब्लिसिटी का प्रमाण उस वक्त देखने को मिला जब आज तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने से पहले पुलिस कर्मियों में सुशील कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. काफी देर तक चले इस फोटो सेशन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सुशील भी खुश दिखे.
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों द्वारा सेल्फी के आग्रह को सुशील ने हंसकर स्वीकार किया और अलग-अलग पोज में पुलिसवालों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। फोटो में सुशील लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे.
सुशील कुमार पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं और उन्हें कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेजा है. सुशील कुमार हिंदुस्तान के लिए दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.