नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. क्वालीफायर टोमों से शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप का महाअभियान अब सुपर-12 टीमों तक पहुंच चुका है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ किया है. 23 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को बेहद रोमांचक मौच में जीत मिली.
ये पांच गेंदबाज हैं सबसे घातक
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 टीमों के अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नई भविष्यवाणी की है. ब्रेट ली ने अपने हिसाब से 5 तेज गेंदबाजों के नाम बताएं हैं, जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेंगे.
5 घातक गेंदबाजों का जिक्र
बता दें कि ब्रेट ली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया है. ब्रेट ली के द्वारा चुने गए टॉप 5 तेज गेंदबाजों में पहले स्थान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड के मार्क वुड और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शामिल हैं.
लिस्ट में शमी का नाम सबसे उपर
अपने टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर शमी को लेकर ब्रेट ली ने कहा, 'वो अपने अनुभव से इस बार बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और उनके खिलाफ यकीनन बल्लेबाजों को मुश्किल आएंगी. शमी यॉर्कर भी करने में माहिर हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वो इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे रह सकते हैं.'
दूसरे स्थान पर शाहीन अफरीदी
वहीं, ब्रेट ली ने दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को रखा है. शाहीन को लेकर ब्रेट ली ने कहा, 'वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, लंबे हैं और वह एंगल से गेंद करने में माहिर है. वह टी20 वर्ल्ड कप में यकीनन अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे.'
तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट
टी20 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली के तीसरे पसंद ट्रेंट बोल्ट हैं. ब्रेट ली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बोल्ट बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होंगे. वहीं, चौथे नंबर पर ब्रेट ली की पसंद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड तथा पांचवें स्थान पर पैट कमिंस हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.