T20 World Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को गुरुवार का एडीलेड में सेमीफाइन में इंग्लैंड को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 साल बाद फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान


भारत अगर इंग्लैंड को हराया देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहले टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. 


मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह (भारत-पाकिस्तान फाइनल) हो सकता है. पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. उन्हें (भारत को) अगर इंग्लैंड को हराना है तो कल अपना ‘ए’ स्तर (हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ) का खेला दिखाना होगा. इस मैदान पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आज के विकेट की तरह का विकेट होता है तो निश्चित तौर पर यह भारत के अनुकूल होगा.’


सेमीफाइनल में धमाल मचाएंगे रोहित शर्मा


पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी करेंगे. 


उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उसके (रोहित के) पास मौका है कि वह अपनी क्षमता दिखाए. जैसा कि आज हमने देखा, बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान ने जो किया. बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी. रोहित भी बड़ा खिलाड़ी है और हम सभी चाहते हैं कि वह रन बनाए. जब वह रन बनाता है तो लगता है कि वह अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहा है, फिर पिच पर खेलना चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो. हम सभी चाहते हैं कि वह फॉर्म हासिल करे. कल शायद उसका दिन हो और जब उसका दिन आता है तो भारत जीतता है.’ 


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: बुरी खबर, अभ्यास के दौरान कोहली को लगी चोट, जानें रोहित का क्या है हाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.