`सफेद गेंद के इतिहास में भारत का सबसे घटिया प्रदर्शन`, पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा से पूछे 3 कठिन सवाल
IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट से विजयी रही.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही टीम इंडिया पर चौतरफा आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है.
उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पुरानी शैली का क्रिकेट खेला.
T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में हारा भारत
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट से विजयी रही. इंग्लैंड के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो चुका है. भारत की इस हार पर माइकल वॉन ने कहा कि भारत सफेद गेंद के खेल में इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है. भारत का शुरू से ही सफेद गेंद के खेल में प्रदर्शन खराब रहा है.
उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, वो कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है? कोई बताए मुझे कि 2011 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद में वैसे ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने वर्षों से खेला है.’
पंत की अनदेखी क्यों की गई- वॉन
माइकल वॉन ने इस मौके पर भारतीय टीम प्रबंधन की तरफ से ऋषभ पंत का प्रभावी रूप से इस्तेमाल नहीं करने पर भी आलोचना की और कहा, ‘उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया. इस दौर में उसे शीर्ष पर रखिए. मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जो प्रतिभा है, उसके बावजूद वे कैसा टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें खिलाने के लिये सही प्रक्रिया नहीं है. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को दबाव बनाने के लिये पहले पांच ओवर कैसे दे दिये? ’’
'टीम के पास थे पांच गेंदबाजी विकल्प'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम में आल राउंडर की कमी का भी जिक्र किया. माइकल वॉन ने कहा, ‘उनके पास केवल पांच ही गेंदबाजी विकल्प कैसे हो सकता हैं? जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाज थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते थे. सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली भी. अभी टीम का कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता इसलिए कप्तान के पास केवल पांच ही विकल्प थे.'
'मैच में कहां रहे टीम के लेग स्पिनर?'
टीम प्रबंधन की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने के फैसले का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, ‘टी20 क्रिकेट के आंकड़ों से हम सभी जानते हैं कि टीम को एक स्पिनर की जरूरत होती है, जो दोनों तरीकों से टर्न करा सके. भारत के पास काफी लेग स्पिनर हैं. वे कहां हैं?’
ये भी पढ़ें- बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा विजेता? ICC ने किया ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.