नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल चोट के कारण जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी से बाहर हो गए. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल इस हफ्ते आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ लगी चोट के कारण वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी चोटों के कारण पहले ही डब्ल्यूटीसी से बाहर हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल ने दी जानकारी
राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि मै बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा. भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी. राहुल ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा. यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है.’’ 


आईपीएल फ्रेंचाइजी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति 
राहुल की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि परीक्षणों और स्कैन करने पर दुर्भाग्य से उनके टेंडन में चोट की पुष्टि हुई है जिसका सर्जरी कराना होगा. उन्हें लंबे समय तक के लिए क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल समय में राहुल को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उसके उबरने की राह पर उसकी सबसे अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ काम कर रहे हैं. हालांकि चोट का मतलब है कि वह लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं जिसमें आईपीएल का बाकी बचा सत्र भी शामिल है.’’ 


RCB के खिलाफ लगा था चोट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ बाउंड्री रोकने की कोशिश में राहुल को चोट लग गई. जिसके बाद वह टीम फिजियो और एक खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर गए थे. राहुल ने कहा, ‘‘टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान टीम के साथ नहीं होने के कारण बहुत दुख हो रहा है लेकिन मुझे विश्वास है कि लड़के हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैच देख रहे आप लोगों के साथ मैं मैदान के बाहर से उनकी हौसला अफजाई करूंगा.’’


उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने हर प्रशंसक का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वापसी करने की ताकत दी, सुपर जाइंट्स प्रबंधन और बीसीसीआई को उनकी मुस्तैदी के लिए और मेरे साथियों को इस कठिन समय में उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. 


इसे भी पढ़ें-  पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.